logo
Latest

नॉर्थईस्ट की सुंदर और अनूठी संस्कृति को दिखाने हेतु चण्डीगढ़ में लेइरांग महोत्सव आयोजित


चण्डीगढ़ : बाल भवन, सेक्टर 23 में नॉर्थईस्ट इंडिया की रंगीन संस्कृति और परंपराओं का उत्सव लेइरांग–फ्लेवर ऑफ द नॉर्थईस्ट के तहत बड़ी धूमधाम से मनाया गया। इस आयोजन का संचालन एलजीबीटी उत्थान के लिए कार्यरत्त संस्था आर्के फाउंडेशन द्वारा किया गया।


आर्के फाउंडेशन के मुताबिक देश के बाकी हिस्सों में नॉर्थईस्ट के बारे में जानकारी सीमित है, जिसके कारण कई बार गलत धारणाएं बन जाती हैं। लेइरांग श्रृंखला का उद्देश्य नॉर्थईस्ट की सुंदर और अनूठी संस्कृति को नृत्य, संगीत, वेशभूषा, खानपान और जीवनशैली के माध्यम से सामने लाना है। कार्यक्रम की शुरुआत मणिपुर के गुरु डॉ. मंजू और उनके छात्रों द्वारा प्रस्तुत पारंपरिक नृत्यों से हुई। इसके बाद नॉर्थईस्ट के प्रसिद्ध गायकों और बैंड्स आरजे, फेलिक्स और लेन, सोरी सेनजम और कोक बैंड ने शानदार संगीत प्रस्तुतियां दीं।
कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण प्रसिद्ध डिजाइनर अर्बिंद तोंजम द्वारा प्रस्तुत फैशन शो रहा, जिसमें नॉर्थईस्ट की पारंपरिक वेशभूषा दिखाई गई। फैशन शो की शो-स्टॉपर थीं मणिपुरी फिल्म इंडस्ट्री की सुपरस्टार सोमा लैश्राम, जिन्होंने पारंपरिक मणिपुरी ब्राइडल ड्रेस पोटलॉई पहनकर सभी का दिल जीत लिया।

TAGS: No tags found

Video Ad


Top