भगवान परशुराम ट्रस्ट व श्री ब्राह्मण सभा ने भगवान परशुराम जन्मोत्सव मनाने की तैयारियों पर चर्चा की
चण्डीगढ़ : भगवान परशुराम ट्रस्ट, चण्डीगढ़ के प्रमुख अमित शर्मा और हिंदू तख्त के अध्यक्ष अशोक तिवारी ने अपने अन्य साथियों मुकेश शास्त्री व बंटी पांडेय के साथ भगवान परशुराम भवन, सैक्टर 37 सी में यशपाल तिवारी को पुनः श्री ब्राह्मण सभा, चंडीगढ़ का अध्यक्ष चुने जाने की बधाई देते हुए कहा कि यशपाल तिवारी के पास जब भी कभी किसी समस्या को लेकर आओ, वे तुरंत उसका विवेकपूर्ण समाधान कर देते हैंतथा वे हमेशा समाज सेवा के कार्यों के लिए समर्पित रहते हैं।
यशपाल तिवारी ने इस अवसर पर बताया कि 29 अप्रैल को भगवान परशुराम जन्म महोत्सव पर भगवान परशुराम भवन में पांच दिवसीय कार्यक्रम के रूप में मनाया जायेगा। 26 अप्रैल को सांयकाल में भगवान परशुराम की जीवनी पर आधारित नाटक प्रस्तुत किया जायेगा और 27 अप्रैल को भव्य कलश यात्रा निकाली जायेगी। 28 अप्रैल को सामूहिक यज्ञ और महिला संकीर्तन मंडली द्वारा कीर्तन तथा 29 अप्रैल को श्री सुंदरकांड जी का पाठ होगा। 30 अप्रैल को श्री गणेश पूजन के साथ मूर्ति पूजन और भजन कीर्तन और प्रवचन इत्यादि का कार्यक्रम रहेगा।
भगवान परशुराम ट्रस्ट चंडीगढ़ के प्रधान अमित शर्मा ने बताया कि गत वर्षों की भाँति इस वर्ष भी एक भव्य शोभा यात्रा भगवान परशुराम भवन सैक्टर 37 सी से निकाली जायेगी जिसका समापन प्राचीन शिव मन्दिर सैक्टर 45 (बुड़ैल) में होगा। यशपाल तिवारी ने बताया कि चंडीगढ़ की सभी धार्मिक, सामाजिक अथवा आध्यात्मिक संस्थाओं ने पूर्ण कार्यक्रम में भरपूर सहयोग देने का आश्वासन दिया है।