Latest
एलटीवी ट्रांस्पोर्ट एसोसिएशन, चण्डीगढ़ ने गुर्जर सम्राट मिहिर भोज जी की जयंती मनाई
Uttarakhand Live
August 27, 2025
चण्डीगढ़ : अंतरराष्ट्रीय गुर्जर दिवस के रूप में गुर्जर सम्राट मिहिर भोज जी की जयंती एलटीवी ट्रांस्पोर्ट एसोसिएशन, चण्डीगढ़ द्वारा संस्था के प्रधान मनोहर लाल पोसवाल गुर्जर की अगुआई में ट्रांसपोर्ट एरिया, सेक्टर 26 में मनाई गई। कार्यक्रम में गुर्जर सम्राट मिहीर भोज की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर पुष्प अर्पित किए व उन्हें नमन करके उनके जीवन पर प्रकाश डाला तथा युवाओं को उनसे प्रेरणा लेकर जीवन में आगे बढ़ने का संदेश दिया।
इस अवसर पर पुरूषोतम लाल गुर्जर, सुभाष चंद बजाड़ गुर्जर, जीत राम ख़ेपर गुर्जर, राम पाल चेची गुर्जर, जीत राम गुर्जर, जोग राज मिलु गुर्जर, बालू राम ख़ेपर गुर्जर, परवीन बजाड़ गुर्जर,अशोक कुमार मिलु गुर्जर, संजू बजाड़ गुर्जर, नरेश बाठ गुर्जर, अभय मुंडन गुर्जर, जोगा मिलु गुर्जर आदि उपस्थित रहे
Top