logo
Latest

महिला मंगल दलों ने मतदान प्रतिशत बढ़ाने का लिया संकल्प


पौड़ी : आगामी लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत जनपद में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए चल रहे अभियान के तहत शपथ लेने के साथ ही मेहंदी, वॉल पेटिंग, रंगोली और पोस्टर बनाने सहित अन्य गतिविधियों का आयोजन किया गया। जनपद के सभी 15 विकासखंडों में विभिन्न स्थानों में मतदाताओं ने शत प्रतिशत मतदान की शपथ ली।

आगामी लोक सभा चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए जिला निर्वाचन विभाग युद्ध स्तर पर जुटा हुआ है। विकासखंड बीरोंखाल में स्वयं सहायता समूहों की सदस्यों ने चुनाव में शतप्रतिशत भागीदारी की शपथ ली। ग्राम सभा सुंदरगांव में महिला मंगल दलों और ग्राम पंचायत लसेरा में ग्रामीणों व कोटद्वार के सिगड्डी ग्रोथ सेंटर में कर्मचारियों को मतदान की शपथ दिलाई गई। कोटद्वार के बलभद्रपुर में स्थित आईएचएमएस में छात्र-छात्राओं ने मतदान जागरुकता पर आधारित मेहंदी और रंगोली प्रतियोगिता में बढ़-चढ़कर भाग लिया। वहीं, विकासखंड थलीसैंण के जनता इंटर कॉलेज धांधणखेत में मतदाताओं को शतप्रतिशत मतदान की शपथ दिलाई गई।

TAGS: No tags found

Video Ad


Top