logo
Latest

मनोहर लाल राणा को श्री शिव शक्ति मंदिर, सेक्टर 40 का प्रधान चुना


चण्डीगढ़ : श्री शिव शक्ति मंदिर, सेक्टर 40 सी की प्रबंधन कमेटी के प्रधान पद के लिए चुनाव हुआ, जिसमें सर्वसम्मति से अगले तीन वर्ष के लिए मनोहर लाल राणा को प्रधान पद के लिए चुना। मनोहर लाल राणा पिछले 12 साल से मंदिर सभा के  प्रधान के पद पर कार्यरत्त हैं तथा हिमाचल महासभा, चंडीगढ़ के मुख्य सलाहकार भी है। राणा को मंदिर की नई कार्यकारिणी चुनने की भी सहमति दी गई।

हिमाचल महासभा के अध्यक्ष प्रीति सिंह प्रजापति ने बताया कि मनोहर लाल राणा बहुत ही मेहनती, ईमानदार और कर्मठ व्यक्ति हैं जो हिमाचल के छोटे से गांव लाडी मंझेर, डाकघर जालग, तहसील जयसिंहपुर जिला कांगड़ा के रहने वाले हैं तथा एजी, पंजाब से सीनियर ऑडिटर सेवानिवृत्त हैं। यह जानकारी रवि प्रकाश गुप्ता, कन्वीनर, इलेक्शन कमेटी ने दी।

TAGS: No tags found

Video Ad


Top