Latest
भगवान राम की चांदी की चरण पादुकाओं का दर्शन एवं स्पर्श करके प्रणाम किया चण्डीगढ़ फर्नीचर एसोसिएशन के सदस्यों ने
Uttarakhand Live
January 15, 2024
चण्डीगढ़ : भजन सम्राट राम भक्त कन्हैया मित्तल द्वारा भगवान राम जी की चांदी की चरण पादुकाओं को अयोध्या भेजा जा रहा है। चरण पादुकाओं को दर्शन एवं स्पर्श करके प्रणाम करने के लिए चण्डीगढ़ फर्नीचर एसोसिएशन को इंडस्ट्रियल एरिया में लाने का सौभाग्य मिला। सभी राम भक्तों ने चरण पादुकाओं को प्रणाम किया।
चरण पादुकाओं को चंडीगढ़ के विभिन्न स्थानों में पहुंचाया जाएगा और चंडीगढ़ वासियों की तरफ से सभी का प्रणाम श्री अयोध्या धाम में राजा राम जी के चरणों में पहुंचाया जाएगा। इस अवसर पर संगठन के प्रधान नरेश कुमार, उप प्रधान सुनील बंसल, जनरल सेक्रेटरी नरेश बंसल, कैशियर संदीप जैन, शीशपाल गर्ग, प्रकाश सिंगला, योगराज बंसल आदि मौके पर मौजूद रहे।
Video Ad
Ads
Top