logo
Latest

मार्किट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा दूध, फल और पकोड़ों व भंडारे का आयोजन


चंडीगढ़ : महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर विभिन्न सेक्टरों और कालोनियों में शिवभक्तों ने भोलेनाथ की पूजा अर्चना और भंडारों का आयोजन किया गया जिसमे भारतीय जनता पार्टी चंडीगढ़ के पूर्व जिला अध्यक्ष रविन्द्र पठानिया ने भाग लिया और शिवलिंग का जलाभिषेक किया साथ ही भंडारे का वितरण किया | इस मौके पर उनके साथ पूर्व मंडल संजीव ग्रोवर, कला व संस्कृति प्रकोष्ठ के पूर्व सह संयोजक रविन्द्र रवि , पूर्व सोशल मीडिया जिला संयोजक नितेश रतन, लकी मलिक, रमेश चौधरी, जगतार सिंह चोंटा आदि ने भी पूजा अर्चना की |

उन्होंने बताया कि इसके उपरान्त सेक्टर 38 सी की मार्किट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा दूध, फल और पकोड़ों के भंडारे का आयोजन किया गया | जिसका वितरण करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ | इस अवसर पर मार्किट की तरफ से नेहा अरोड़ा आदि ने पटका डाल कर स्वागत किया | इस मौके पर पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष रघुबीर लाल अरोड़ा, पूर्व मंडल अध्यक्ष गीतिका जैन, महिला मोर्चा की पूर्व महामंत्री रूबी गुप्ता, रूचि कपूर आदि भी उपस्थित थी |

उधर सेक्टर 56 में 4 मंजिला के मकानों के समीप पूर्व बूथ अध्यक्ष गुलाब सिंह, कृष्णा, खुशपाल द्वारा रुमाली रोटी, चना, सब्जी, मिठाई आदि के भंडारे में उपस्थित लोगों के बीच बांटने की सेवा करने का अवसर मिला | भोलेनाथ के सैंकड़ों भक्तों ने भंडारे के प्रसाद को ग्रहण किया | सेक्टर 56 में ही नगर खेडा शिव मंदिर में भी दूध, फल आदि के वितरण का सुअवसर प्राप्त हुआ और यहाँ पर महिला मण्डली द्वारा भगवान् शंकर और पार्वती के विवाह के गीतों से सराबोर हुए | स्थानीय लोगों ने भी जमकर भजनों में नाच किया और शिव जी की महिमा का गुणगान किया |

चार मंजिला धनास में उत्तर भारतीय सभा के संचालकों द्वारा भी महाशिवरात्रि पर लगातार 5वीं बार भंडारे का आयोजन हुआ जिसमे भक्तों ने कड़ी चावल के भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया | इस अवसर पर सभा के चेयरमेन रविन्द्र ठाकुर, प्रधान सोनू गुप्ता, प्रहलाद तिवारी, अजित कुमार सिंह, कुंदन सिंह, श्रीराम वर्मा, जतिंदर चौहान, अजय मौर्या, पवन शर्मा, पारसनाथ, राम खिलावन यादव, सुरेश मौर्या, मोनू राजपूत, सुरिंदर सिसोदिया, मटरू तामिल, शंकर तंवर, मोहम्मद ताहिर आदि ने आये हुए मेहमानों का पटका डाल कर स्वागत किया |

TAGS: No tags found

Video Ad

Ads


Top