logo
Latest

मंत्री ने किया 11 करोड़ की 35 योजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण


पौड़ी :उच्च शिक्षा, स्वास्थ्य मंत्री डा० धन सिंह रावत ने श्रीनगर के अंतर्गत विभिन्न योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किए। उन्होंने कहा की विकास करना सरकार की प्राथमिकता है।
मा. मंत्री डॉ. रावत ने अपने भ्रमण के दौरान श्रीनगर के सरस्वती शिशु मंदिर में विद्यालय के सभी कक्षा कक्षों में अत्याधुनिक तकनीकी के ऐण्ड्राएड़  शिक्षण कार्य का शुभारम्भ किया।

उन्होने कहा यह प्रदेश का पहला प्राथामिक विद्यालय है जिसमें ऐण्ड्रायड़ बोर्ड हैं। इस दौरान उन्होंने श्रीनगर के  सरस्वती विद्या मन्दिर और शिशु मन्दिर के कार्यों के लिए 10–10 लाख देने की बात भी कही। मंत्री ने वार्ड संख्या-12 में डांग मुख्य सड़क तक भूमिगत नाली एवं इंटरलॉकिंग टाईल कार्य , वार्ड संख्या-02 में रास्ता एवं भूमिगत नाली का निर्माण कार्य ,वार्ड संख्या-10 केदार मोहल्ला में नाली एवं मार्ग निर्माण कार्य,वार्ड संख्या-08 में  सड़क के दोनो और भूमिगत नाली का निर्माण कार्य ,वार्ड संख्या-12 में मुख्य रास्ते तक पानी की निकासी हेतु पाईप लाईन का कार्य,  वार्ड संख्या-12 में  डांग मुख्य सड़क तक रास्ता एवं भूमिगत नाली का निर्माण कार्य ,वार्ड संख्या-12 में रास्ता एवं भूमिगत नाली का निर्माण कार्य, वार्ड संख्या-11 में मात्र सदन नाली के समीप मार्ग पर सुरक्षा हेतु रेलिंग लगाने का कार्य ,वार्ड संख्या-12 में  डांग मुख्य सडक तक भूमिगत नाली एवं इण्टरलॉकिंग टाईल्स का कार्य सहित अन्य वार्ड में विभिन्न कार्यों का लोकार्पण व शिलान्यास किए। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी नुपूर वर्मा सहित मातवर सिंह रावत, जितेन्द्र धिरवांण,अश्वनि रावत, गोविन्द सहित अन्य उपस्थित थे।

TAGS: No tags found

Video Ad

Ads


Top