logo
Latest

मोदी राज्य के ब्रैंड अंबेसडर, विंटर टूरिज्म को मिलेगा नया मुकाम: भट्ट


देहरादून:  भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने प्रधानमंत्री के उत्तरकाशी आगमन शीतकालीन यात्रा को डबल इंजन की रफ्तार देने वाला बताया है। उन्होंने विश्वास जताया कि मोदी जी देवभूमि के ब्रांड एंबेसडर हैं और उनके “घाम तापों” योजना भी विंटर टूरिज्म को नए मुकाम पर लेकर जाएगा। उनका संदेश, मां गंगा यमुना की घाटी को विश्व पर्यटन मानचित्र पर स्थापित करेगा।

भट्ट ने देवभूमि की सवा करोड़ देवतुल्य जनता की तरफ से आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मोदी जी का आना हमेशा राज्य के विकास और पहचान को नए पायदान पर ले जाता है। उनके मन मस्तिष्क में उत्तराखंड के विकास और यहां के जनमानस को लेकर विशेष लगाव के हम सभी गवाह हैं। जिसका अहसास एक बार फिर उन्होंने आने से पहले ही कराया, जब कैबिनेट ने श्री केदारनाथ और हेमकुंड साहिब रोपवे को मंजूरी दी।

उन्होंने विश्वास जताया कि मोदी जी के आने के बाद राज्य की शीतकालीन यात्रा को रफ्तार मिलने वाली है। उनके मार्गदर्शन में ही धामी सरकार ने प्रदेश का इन्फ्रास्ट्रक्चर इस लायक बनाया कि हम इस यात्रा का आगाज कर पाए हैं। उनका देवभूमि की सफल, सुगम और सुरक्षित यात्रा को लेकर यहां से दिया संदेश, श्रद्धालुओं के मन में यहां आने के संदर्भ में नया विश्वास और उत्साह को सृजित करेगा।

भट्ट ने कहा कि उनके मार्गदर्शन में आज देवभूमि की तीर्थयात्रा और पर्यटन दोनों अपने अपने स्वर्णिम काल की ओर बढ़ रही हैं। ऐसे में देवभूमि और सनातन संस्कृति के एकमेव ब्रांड ऐब्सडर का शीतकालीन यात्रा में आने का आह्वाहन करना, देश दुनिया के पर्यटन मानचित्र पर उत्तराखंड को नई पहचान देने वाला साबित होगा। उनका कहा कि मां गंगा और यमुना की उद्गम भूमि उत्तरकाशी आना, यहां श्रद्धालुओं का सैलाब लेकर आएगा।

प्रधानमंत्री जी ने जिस खूबसूरती से पहाड़ की धूप को मैदानी क्षेत्रों से आए पर्यटकों को गर्मी देने से संबद्ध किया उसका चमत्कारिक प्रभाव आने वाले दिनों में विंटर टूरिज्म को लेकर मिलेगा। हमारी सरकार उनके विकास और विरासत के मूल मंत्र को अपनाकर, लगातार तीव्र गति से आगे बढ़ रहा है। लिहाजा आज उनकी सुझाई ये घाम तापों योजना, पर्यटकों को आकर्षित करने में बहुत प्रेरणादायक साबित होगी।

TAGS: No tags found

Video Ad


Top