logo
Latest

सांसद ने श्री राम संकीर्तन मंडल द्वारा भजनों की अमृतवर्षा का आनंद लिया


श्री ब्रद्रीश रामलीला कला निकेतन, सेक्टर 30 ने किया आयोजन

चण्डीगढ़ : श्री ब्रद्रीश रामलीला कला निकेतन, सेक्टर 30 ने रामनवमी के अवसर पर भव्य संगीतमय सुन्दरकाण्ड पाठ का आयोजन किया। इस पावन अवसर पर सांसद मनीष तिवारी मुख्य अतिथि के तौर पर पधारे व श्री राम संकीर्तन मंडल द्वारा भजनों की अमृतवर्षा का आनंद लिया।

उनके साथ में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एचएस लक्की तथा उप-महापौर तरुणा मेहता भी थीं। इसके अलावा गढ़वाल सभा के उपप्रधान एसपी बमोला, महासचिव बीरेन्द्र कण्डारी व गढ़वाल की विभिन्न संस्थाओं के पदाधिकारी मौजूद थे। श्री राम संकीर्तन मंडल ने प्रभु प्रेमियों पर भजनों की अमृतवर्षा की।

TAGS: No tags found

Video Ad


Top