logo
Latest

सांसद विक्रम साहनी ने नशा मुक्ति केंद्रों के लिए 1 करोड़ रुपये की घोषणा की


चंडीगढ़: राज्यसभा सांसद डॉ. विक्रमजीत सिंह साहनी ने पंजाब के सभी 19 नशा मुक्ति केंद्रों के बेहतरी के लिए 1 करोड़ रुपये देने की घोषणा की है। उनकी एनजीओ, सन फाउंडेशन, पहले से ही अमृतसर, जालंधर और मोहाली में नशा मुक्ति केंद्र चला रही है।


इस उद्देश्य के लिए पंजाब सरकार के स्वास्थ्य विभाग के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए गए। साहनी का धन्यवाद करते हुए पंजाब के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. बलबीर सिंह ने नशा मुक्ति और पुनर्वास केंद्रों में युवाओं के लिए सुविधाओं के सुधार, कौशल प्रशिक्षण एवं अन्य गतिविधियाँ प्रदान करने हेतु साहनी और उनकी एनजीओ, सन फाउंडेशन के प्रयासों की सराहना की।
साहनी ने बताया कि युवाओं के पुनर्वास के लिए डाटा एंट्री ऑपरेटर, इलेक्ट्रिशियन, प्लंबर, मोबाइल रिपेयर, ऑर्गेनिक फार्मिंग जैसे विभिन्न कौशलों के साथ-साथ योग, जिम फिटनेस और खेल सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जा रही हैं।

TAGS: No tags found

Video Ad


Top