logo
Latest

नारी एकता संगठन ने स्थापना दिवस और तीज का त्यौहार मनाया


चण्डीगढ़ : नारी एकता संगठन, चण्डीगढ़ द्वारा सामुदायिक केंद्र सेक्टर 40 में स्थापना दिवस और तीज का त्यौहार हर्षोल्लास से मनाया गया। इस अवसर पर प्रोग्राम के विशेष अतिथि जेके बेदी और जीके मेहता की अध्यक्षता मे कार्यक्रम हुआ। संस्था अध्यक्ष और फाऊंडर राजेश गणेश ने बताया कि तीज उत्सव शिव गौरां की आराधना से शुरू हुआ। इस अवसर पर रंग बिंरगे परिधानों से सजी हर उम्र की महिलाओं द्वारा गीत, डांस, गिद्दा, भांगड़ा, नाटक की प्रस्तुति ने समां बांध दिया। महासचिव कवियत्री विमला गुगलानी ने स्टेज संचालन का भार संभाला और कोषाध्यक्ष अनीता अग्रवाल ने साल की गतिविधियों की रिपोर्ट से रूबरू करवाया।

कार्यक्रम मे सेक्टर ४० स्थित सनातन धर्म मंदिर के प्रधान बीपी अरोड़ा, वीरेद्र रावत, कविवर प्रेम विज, शिक्षाविद विनोद शर्मा, आचार्यकुल खादी संघ के चेयरमेन केके शारदा, राज विज, प्रज्ञा शारदा, मोनिका गर्ग, अजीत, सुधीर, अजीत हांडा की विशेष उपस्थिति रही। किरण सेतिया, गुरदीप कौर, किरण वालिया, हरजिद्र सिद्धू, आरती, रचना, हरमीत, कैलाश, वीना, सतेंद्र, पिंकी, अनुराधा, उषा चावला, मीना,आशू, निर्मल, प्रीति, सीमा, ममता, रेखा, रानी, आशा शर्मा, राखी शर्मा, अरुणा, प्रेम व मंजुला की प्रस्तुतियों ने सब का मन मोह लिया। राज गर्ग को तीज क्वीन का खिताब मिला।कार्यक्रम को सफल बनाने में सरला शर्मा, आरती, सुषमा, नेहा, मीनू, राज व प्रवीण मेहता का विशेष सहयोग रहा।

TAGS: No tags found

Video Ad


Top