गढ़वाल सभा नयागांव के नए चुने गए पदाधिकारियों ने ली शपथ
नयागांव : गढ़वाल सभा (रजि) नयागांव के नवनिर्वाचित पदाधिकारियो का शपथ ग्रहण समारोह एवं भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम के आयोजन में उत्तराखंड की सुप्रसिद्ध गायिका मंजू नौटियाल, गायक राम कौशल एवं उनकी पूरी टीम के द्वारा ढिल्लों फार्म,नयागांव में भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रेषित किया गया।
मुख्य अतिथि दिनेश घिलडीयाल,विशेष अतिथि जगदीश सिंह असवाल ,जसपाल सिंह नेगी,वीरेंद्र सिंह चौहान, बसंत बंदूनी,राजेंद्र भट्ट, ट्राई सिटी चंडीगढ़ से समस्त सामाजिक एवं धार्मिक संस्थाएं, मोहाली जनपद से सभी राजनैतिक दलों के जनप्रतिनिधि एवं उत्तराखंड समाज के बहुत बड़ी संख्या में दर्शकगण भयंकर गर्मी, उमश व तेज बारिश के बाबजूद भी देर रात तक कार्यक्रम का आनंद उठाते रहे। गब्बर सिंह महर,प्रधान एवं उनकी पूरी टीम को मुख्य चुनाव अधिकारी बलबीर सिंह बागड़ी जी ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। मंच का संचालन जगदंबा प्रसाद बिजल्वाण, सुंदरमणी भट्ट एवं प्यार सिंह राणावत ने बहुत ही बेहतरीन ढंग से किया। सभा की समस्त कार्यकारिणी ने बहुत कठिन परिश्रम करके कार्यक्रम को सफल बनाया।