logo
Latest

एनएसएस डीएवीसी ने राज्य स्तरीय एनएसएस पुरस्कार समारोह में फिर मारी बाज़ी


दो स्वयंसेवक प्रतिष्ठित एनएसएस राज्य पुरस्कार से सम्मानित

चण्डीगढ़ : शिक्षा विभाग, चण्डीगढ़ प्रशासन के अंतर्गत चण्डीगढ़ एनएसएस स्टेट सेल द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय एनएसएस पुरस्कार समारोह 2023-24 में डीएवी कॉलेज, चण्डीगढ़ के स्वयंसेवकों ने एक बार फिर शानदार प्रदर्शन किया। इस अवसर पर दो स्वयंसेवकों रचित जैन (एम.कॉम-1) एवं सुश्री शगुन शर्मा (एम.एससी-2 जूलॉजी) को प्रतिष्ठित एनएसएस राज्य पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इसके अतिरिक्त कार्तिक (एम.ए.-2 इंग्लिश) को एनएसएस राज्य प्रशंसा पुरस्कार प्रदान किया गया। इन पुरस्कारों में एक मेडल, प्रशस्ति पत्र एवं नकद राशि शामिल थी। साथ ही, सुश्री मुस्कान ठाकुर (बीए-2) को भी विशेष रूप से सम्मानित किया गया, जिन्होंने गणतंत्र दिवस 2025 की परेड में एनएसएस मार्चिंग टुकड़ी का हिस्सा बनकर कॉलेज और राज्य का गौरव बढ़ाया।


इन पुरस्कारों को प्रेरणा पुरी, आईएएस, सचिव, शिक्षा विभाग, आरएस बराड़, निदेशक उच्च शिक्षा, डॉ. नेमी चंद गोलिया, राज्य समन्वयक, एनएसएस एवं अन्य अधिकारियों द्वारा प्रदान किया गया।
इस भव्य समारोह में चंडीगढ़ के विभिन्न कॉलेजों और स्कूलों के प्राचार्यों, एनएसएस स्वयंसेवकों एवं कार्यक्रम अधिकारियों ने भारी संख्या में भाग लिया। डीएवी कॉलेज के एनएसएस स्वयंसेवक तथा कार्यक्रम अधिकारी डॉ. नितेश गोयल ने विशेष उपस्थिति दर्ज कराई।
कॉलेज की प्राचार्या डॉ. मोना नारंग ने सभी विजेताओं को हार्दिक शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि यह उपलब्धि डीएवी परिवार के लिए गर्व की बात है और सच्चे डीएवीयन होने की भावना को और मजबूत करती है।

TAGS: No tags found

Video Ad


Top