पोषण जागरूकता कार्यक्रम का समापन: खटीमा में गूंजा ‘स्वागतम’ गीत
खटीमा: केंद्रीय संचार ब्यूरो (CBC), नैनीताल द्वारा आयोजित दो दिवसीय पोषण जागरूकता कार्यक्रम और चित्र प्रदर्शनी का समापन एक नए गीत के लोकार्पण के साथ हुआ। नानकमत्ता के विधायक गोपाल सिंह राणा, पालिका चेयरमैन रमेश जोशी, ब्लॉक प्रमुख सरिता राणा और सांसद प्रतिनिधि अमित पांडे ने मिलकर CBC नैनीताल के ‘स्वागतम’ गीत का विमोचन किया। इस गीत को शोभा चारक ने लिखा है, जबकि इसका संगीत और गायन शर्मिष्ठा बिष्ट ने किया है।
विधायक गोपाल सिंह राणा ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि यह पोषण पर अब तक का सबसे व्यवस्थित सरकारी कार्यक्रम था। उन्होंने लोगों को घर का बना पौष्टिक खाना खाने की सलाह दी। चेयरमैन रमेश जोशी ने कहा कि यह गीत दूरदराज के क्षेत्रों तक पोषण का संदेश पहुँचाने में महत्वपूर्ण साबित होगा। वहीं, सांसद प्रतिनिधि अमित पांडे ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम ही ‘पोषण संकल्प’ को हर व्यक्ति तक पहुँचा सकते हैं।
कार्यक्रम में कई मनोरंजक और ज्ञानवर्धक गतिविधियाँ भी हुईं। दस गर्भवती महिलाओं की गोद भराई की रस्म अदा की गई। बच्चों और महिलाओं के लिए मेहंदी और फैंसी ड्रेस प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिसमें पलक, पिंकी, सुमन, माही और इसमीत कौर ने मेहंदी में, जबकि अमनदीप, सुमन, उमा तिवारी और माया देवी ने फैंसी ड्रेस में पुरस्कार जीते।
सिटी कॉन्वेंट स्कूल के बच्चों ने पोषण पर नुक्कड़ नाटक पेश किया और स्थानीय कलाकारों ने लोकनृत्य प्रस्तुत किए। नोडल अधिकारी शर्मिष्ठा बिष्ट ने कार्यक्रम की सफलता के लिए लोगों का आभार व्यक्त किया। प्रदर्शनी प्रभारी भूपेंद्र जड़ौत ने बताया कि दो दिनों में करीब 1000 लोगों ने कार्यक्रम में हिस्सा लिया।