logo
Latest

दिल्ली की तर्ज पर हाउसिंग बोर्ड निवासियों की समस्याओं को कराऊंगा शत-प्रतिशत हल : संजय टंडन


भाजपा उम्मीदवार को चंडीगढ़ हाउसिंग बोर्ड की एसोसिएशनो ने दिया समर्थन का आश्वासन

चंडीगढ़ : चंडीगड़ शहर की हाउसिंग बोर्ड निवासियों की सभी समस्याओं को दिल्ली की तर्ज पर शत प्रतिशत हल करवा कर रहूंगा | केंद्र में मोदी सरकार का तीसरी बार आना तय है | चंडीगढ़ से आपके आशीर्वाद के उपरान्त सांसद बनते ही तुरंत डबल इंजन की सरकार के माध्यम से इस काम को तीव्रता से हल करवा कर चैन की सांस लूँगा |

दिल्ली के लोगों की इस समस्या का समाधान भाजपा के सांसद ने ही दिलवाया था और चंडीगढ़ में भी भाजपा का सांसद ही इस बार इस समस्या को हल करवा कर ही रहेगा ” ये उदगार चंडीगढ़ लोकसभा से भाजपा उम्मीदवार संजय टंडन ने आज चंडीगढ़ की विभिन्न हाउसिंग बोर्ड एसोसिएशनो के अध्यक्षों और उनके नुमाईंदों के साथ सेक्टर 44 में वार्ता के दौरान कही | इस अवसर पर उनके साथ हाउसिंग बोर्ड के पूर्व निदेशक प्रेम कौशिक, सेक्टर 44 डी एसोसिएशन के अध्यक्ष कमल आहलुवालिया, सेक्टर 44 से वी के निर्मल, सेक्टर 61 के ऐ डी गेरा, सेक्टर 45 ऐ के एस बी सरना, सेक्टर 40 डी के तरसेम शर्मा सेक्टर 41 ऐ के आर सी गंभीर, सेक्टर 42 ऐ सुदेश शर्मा, सेक्टर 56 से मुद्दत सिंह आदि सैंकड़ों लोग भी उपस्थित थे |

उन्होंने बताया कि भाजपा के तत्कालीन सांसद प्रोफेसर विजय कुमार मल्होत्रा के कुशल नेतृत्व में, 1999 में दिल्ली में लागू किए गए समाधान को भारत के सात राज्यों द्वारा पहले ही अपनाया जा चुका है। इस चुनाव को जीतने के बाद हम इसे यूटी, चंडीगढ़ में अपनाएंगे। चंडीगढ़ के हाउसिंग बोर्ड द्वारा 64000 मकानों के लोगों को आये दिन वायलेशन के नोटिस भेज भेज कर परेशान करने वाली समस्या से भी निजात मिलेगी और लोग अपनी जरूरत के अनुरूप अपने घर में परिवर्तन कर सकेंगे |

उन्होंने आगे बताया कि उद्योगपतियों, व्यापारियों और हाउसिंग बोर्ड इकाइयों के निवासियों सहित तकरीबन 80 फीसदी आबादी पुरानी नीतियों में बदलाव की मांग कर रही है। इसके साथ ही लीजहोल्ड को फ्रीहोल्ड में बदलने, आवश्यकता-आधारित परिवर्तन, फ्लोर एरिया अनुपात, फ्लोर-वार रजिस्ट्री और अन्य मुद्दों को भी सुलझाया जाएगा।

भाजपा उम्मीदवार संजय टंडन की बातों को सुनने के उपरान्त कार्यक्रम में उपस्थित लोगों के बीच ख़ुशी की लहर उठी और सभीएसोसिएशनो के अध्यक्षों और नुमाईंदों ने उन्हें भी पूर्ण आश्वासन देते हुए कहा कि अगर कोई इस समस्या को समझता है तो वो टंडन ही हैं और वो पहले से इस समस्या को हल करवाने के लिए केंद्र सरकार के साथ संपर्क में भी रहे हैं और ऐसे में उन्हें पूरा भरोसा है कि संजय टंडन ही इस समस्या को हल करवाएंगे | उनके साथ हमारे सभी सदस्य कंधे के साथ कन्धा मिला कर खड़े हैं और उनको पूरा समर्थन देने की घोषणा करते हैं |

 

TAGS: No tags found

Video Ad

Ads


Top