logo
Latest

21 जुलाई को श्रीदेव सुमन की पुण्यतिथि पर 23वें रक्तदान शिविर का आयोजन


चंडीगढ़ : टिहरी गढ़वाल विकास परिषद (रजि.) चंडीगढ़ , द्वारा  उत्तराखंड के महान का क्रांतिकारी सपूत श्री देव सुमन की 80वी में पुण्यतिथि के उपलक्ष में 21 जुलाई 2024 को गढ़वाल भवन सेक्टर 29, चंडीगढ़ में अपने 23वें रक्तदान शिविर का आयोजन करने जा रही है। संस्था के महा सचिव गौतम सिंह बिष्ट ने कहा कि गढ़ समाज की सभी सामाजिक संस्थाओं, समितियां और रामलीला कमेटियों ने अनुरोध किया वे रक्तदान शि​विर में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर रक्तदान कर अपना योगदान दें ,यही हमारी वीर क्रांतिकारी सपूत श्रीदेव सुमन के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी ।

बता दें, श्रीदेव सुमन का जन्म 25 मई 1916 को टिहरी के जौल गांव में हुआ था। उनका मूल नाम श्री दत्त बड़ोनी था। वह उत्तराखंड के एक महान बलिदानी, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी थे। वह लेखक, पत्रकार व टिहरी की ऐतिहासिक जनक्रांति के भी महानायक थे। ब्रिटिश हुकूमत और टिहरी की अलोकतांत्रिक राजशाही के खिलाफ लगातार आंदोलन कर रहे श्रीदेव सुमन को दिसंबर 1943 को टिहरी की जेल में डाल दिया गया था, जिसके बाद उन्होंने भूख हड़ताल करने का फैसला किया। 209 दिनों तक जेल में रहने और 84 दिनों की भूख हड़ताल के बाद श्रीदेव सुमन का 25 जुलाई 1944 को निधन हो गया।

 

TAGS: No tags found

Video Ad

Ads


Top