logo
Latest

गांधी स्मारक निधि में परिचय सम्मलेन का कार्यक्रम आयोजन


चण्डीगढ़ : गांधी स्मारक निधि, सेक्टर 16, चंडीगढ़ द्वारा आयोजित नैचुरोपैथी डिप्लोमा एवं योगा डिप्लोमा (N.D.D.Y.) के छात्रों के लिए परिचय सम्मलेन का आयोजन गांधी स्मारक भवन, सेक्टर 16 में किया गया कार्यक्रम में समाजसेवी रंजना द्वारा मुख्य अतिथि श्री संजय सिंह, अध्यक्ष, गांधी स्मारक निधि (पंजाब, हरियाणा एवं हिमाचल प्रदेश, पट्टीकल्याणा) एवं सचिव, केंद्रीय गांधी स्मारक निधि, राजघाट, नई दिल्ली ,श्री आनंद शरण जी, सचिव, गांधी स्मारक निधि, पट्टीकल्याणा हरियाणा,पंजाब, हिमाचल प्रदेश को फूलों का बुके दे कर स्वागत किया गया

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन कर विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम और मनोरंजक खेलों का आयोजन किया गया जिसमें छात्र अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन एक-दूसरे के साथ मेलजोल बढ़ाने के लिए किया

यह परिचय सम्मलेन नए छात्रों का उत्साहवर्धन करने और उन्हें संस्थान के वातावरण में सहज महसूस कराने के उद्देश्य से आयोजित की गई इस अवसर पर विभिन्न सांस्कृतिक गतिविधियों के माध्यम से छात्रों के बीच सांस्कृतिक धरोहर और परंपराओं को बढ़ावा देने का प्रयास किया

इस अवसर पर गांधी भवन में मुख्य अतिथि ने बताया कि गांधी स्मारक में तीन वर्षीच नैचरोपैथी एण्ड योग डिप्लोमा और एनडीण्डी बाई कोर्स इस संस्था द्वारा कई वर्षों से गांधी स्मारक निधि, सेक्टर 16, चंडीगढ़ के तत्वावधान में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसकी केंद्रीय प्रशासनिक इकाई प‌ट्टीकल्याणा में स्थित है इस अवसर पर गांधी समारक भवन से प्रभारी अजय श्री वास्तव, डॉक्टर रमेश कुमार,नीलम, हुस्ना, बसंत परदीप,एवम एन डी डी वाई के सभी विधार्थियों के साथ गणमान्य लोग उपस्थित रहे कार्यक्रम उपरान्त सभी को रैफेशमेंट दिया गया

TAGS: No tags found

Video Ad

Ads


Top