logo
Latest

गुरुदेव ब्राह्मर्षि विश्वात्मा बावरा जी महाराज का शुभ जयन्ती महोत्सव पर विद्वद् गोष्ठी का आयोजन


पिंजौर : ब्रह्मर्षि आश्रम, विराट नगर, पिंजौर द्वारा हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी ब्रह्मर्षि आश्रम, विराट नगर, पिंजौर (हरियाणा) के पावन प्रांगण में भगवान् मारुति का प्राणप्रतिष्ठा दिवस, परमाराध्य गुरुदेव ब्राह्मर्षि विश्वात्मा बावरा जी महाराज का शुभ जयन्ती महोत्सव, विश्व शिक्षा निकेतन संस्थान का संस्थापना दिवस एवं विश्व शिक्षा निकेतन सी. सै. स्कूल का वार्षिकोत्सव 5 फरवरी, 2024 तक चड़े हर्षोल्लास पूर्वक मनाया जा रहा है । आज श्रीरामानन्दाचार्य जी की जयन्ती के उपलक्ष्य में विद्वद् गोष्ठी विषय- रामो विग्रहवान् धर्मः का कार्यक्रम अध्यक्ष ब्रह्मवादिनी स्वामी कृष्णकान्ता जी महाराज के सानिध्य और मिशन की महामंत्री स्वामी डॉक्टर मनीषा जी महाराज के नेतृत्व में किया गया ।

आज श्रीरामानन्दाचार्य जी की जयन्ती के उपलक्ष्य में विद्वद् गोष्ठी में ब्रह्मवादिनी स्वामी कृष्णकान्ता जी महाराज ने बताया कि श्री राम त्याग की मूर्ति थे उन्होने ही मानव मात्र के लिए एक सरल और सहज धर्म की स्थापना की भगवन ने अपने आचर्णो द्वारा मात पिता और गुरु की सेवा का धर्म बताया ,श्रीरामानन्दाचार्य जी की जयन्ती पर गोष्ठी आयोजन में स्वामी डॉक्टर मनीषा जी महाराज ने बताया कि राम साक्षात भगवान विष्णु के अवतार और धर्म की मूर्ति हुए उनके जीवन का प्रत्येक का प्रत्येक कर्म धर्म शास्त्र सम्मत है भगवान श्री राम प्रत्येक मानव के प्राण है भगवान ने प्रज्ञा के कल्याण ले लिए अपना सर्वज्ञ त्याग कर दिया । इस अवसर पर अबोहर से स्वामी ब्रह्मऋता जी, कल्लू से स्वामी स्वयंप्रभा , स्वामी भक्ति मणि , अमेरिका से स्वामी चिद्घनान्द , लंदन से स्वामी सूर्या प्रभा , नीदरलैंड से स्वामी दिनेश्वरानन्द , निर्मल पीठाधीश्वर ज्ञानदेव सिंह जी महाराज हरिद्वार पधारे और गोष्ठी में प्रवचन दिए इस अवसर पर पंजाब विश्वविद्यालय के प्रोफेसर पंकज माला, डॉ.विक्रम विवेकी , सुरेन्द्र शर्मा , डॉ. उपेन्द्र , डॉ श्रीवास्तव , दिनेश शास्त्री ,ब्रह्मर्षि योग ट्रेनिंग कालेज की प्रिंसिपल डॉ सविता कंसल सभी उपस्थित रह कर गोष्ठी में सभी गणमान्यो ने अपने विचार व्यक्त किए ।

इस अवसर पर रविवार श्री गुरुदेव के शुभ जन्मदिवस के उपलक्ष्य में श्रीरामचरितमानस अखण्ड पाठ प्रारंभ विश्व शिक्षा निकेतन सी.सै. स्कूल एवं मिशन के अन्य- विद्यालयों का सांस्कृतिक कार्यक्रम भक्ति संगीत सभा एवं रात्रि जागरण गुरुदेव का पूजन एवं आरती 5 फरवरी, सोमवार सुबह 10 बजे से श्रीरामचरितमानस पाठ पूर्णाहुति, सन्त सम्मेलन एवं भण्डारा होगा।

 

TAGS: No tags found

Video Ad

Ads


Top