logo
Latest

श्री सिद्ध बाबा बालक नाथ का संकीर्तन आयोजित किया


चण्डीगढ़:  श्री सिद्ध बाबा बालक नाथ कमेटी, चण्डीगढ़ द्वारा शिव शक्ति मन्दिर, सैक्टर 40 सी के नज़दीक पार्क में मकर संक्राति के उपलक्ष्य पर श्री सिद्ध बाबा बालक नाथ जी के संकीर्तन का भव्य आयोजन किया गया।जिसमें हजारों श्रद्धालुओं ने प्रभु चरणों में हाजिरी भर बाबा जी का आशीर्वाद ग्रहण किया। कार्यक्रम में पृथ्वी सिंह प्रजापति, अध्यक्ष, हिमाचल महासभा, चण्डीगढ़ ने पदाधिकारियों व सदस्यों के सानिध्य में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की।

संकीर्तन मण्डली के साथ साथ लोक गायक ठाकुर जसबीर सिंह, नफे़ सिंह तथा रवीन्द्र कुमार, धनास ने एक के बाद एक  बहुत ही मनमोहक भजन प्रस्तुतियाँ पेश कर प्रभु भक्तों को झूमने पर मजबूर किया। ये जानकारी संस्था के महासचिव भागीरथ शर्मा ने दी।

TAGS: No tags found

Video Ad


Top