logo
Latest

रुद्रप्रयाग में 18782 बच्चों को पिलाई पोलियो खुराक


298 बूथ, 05 ट्रांजिट-सचल बूथों पर 81 फीसद बच्चों को पिलाई पोलियो खुराक

23188 बच्चों को पोलियो खुराक पिलाने का है लक्ष्य

04 व 05 मार्च को घर-घर भ्रमण कर पिलाई जाएगी पोलियो खुराक

रुद्रप्रयाग : रविवार को पल्स पोलियो दिवस पर सुबह से लगातार जारी रही बारिश के बीच जनपद रूद्रप्रयाग में शून्य से पांच वर्ष तक के 23188 बच्चों के लक्ष्य के सापेक्ष 81 फीसद बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई गई। खराब मौसम व अन्य किसी कारण से पोलिया टीकाकरण से छूटे बच्चों को 04 व 05 मार्च को घर-घर भ्रमण कर पोलियो खुराक पिलाई जाएगी।

जिला चिकित्सालय में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 एचसीएस मर्तोलिया द्वारा एक बच्चे को पोलियो खुराक पिलाकर अभियान का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर उन्होंने पोलियो उन्मूलन हेतु सेवा प्रदात्ताओं में सजगता बनाए रखने व अभिभावकों के और अधिक जागरूक होनेे पर जोर दिया गया।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि पल्स पोलियो अभियान के तहत अगस्त्यमुनि, रूद्रप्रयाग, जखोली व ऊखीमठ सेक्टर बनाए गए हैं। इन चार सेक्टरों में 298 बूथ व 05 ट्रांजिट-सचल बूथ सहित कुल 303 बूथों पर शून्य से पांच वर्ष तक के 23188 बच्चों को पोलियो खुराक पिलाने का लक्ष्य रखा गया है। बताया कि लक्ष्य के सापेक्ष 81 प्रतिशत 18782 बच्चों को पोलियो खुराक पिलाई गई। उन्होंने बताया कि किसी कारण पोलियो दिवस पर पोलियो टीकाकरण से छूटे लक्षित आयुवर्ग के बच्चों को स्वास्थ्य विभाग की टीमें 04 व 05 मार्च को घर-घर भ्रमण कर पोलियो की खुराक पिलाएगी। इस अवसर पर अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 विमल सिंह गुसाईं, बाल रोग विशेषज्ञ डा0 रविंद्र, वैक्सीनेटर सुमन जुगराण, स्टाफनर्स अनीता, सोनिका, डीपीएम हिमांशु नौडियाल, कोल्ड चेन टैक्नीशियन जयवीर सिंह, डीसी आईईसी हरेंद्र सिंह नेगी, डीईओ यशवंत राणा, वीसीसीएम अरविंद, सुनील राणा आदि मौजूद रहे।

TAGS: No tags found

Video Ad


Top