logo
Latest

प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय, संगम धाम ने लगाया रक्तदान शिविर


जीरकपुर : प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय, संगम धाम, बलटाना में आज रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर ब्रह्माकुमारी राजयोगिनी दीदी प्रकाशमणि जी ब्रह्माकुमारी संस्थान की पूर्व मुख्य प्रशासिका की 18वीं पुण्यतिथि एवं विश्व बंधुत्व दिवस के अवसर पर 25 अगस्त तक सभी ब्रह्माकुमारी केंद्रों पर चल रहा है। शिविर का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया गया।

इस अवसर पर समाजसेवी व देश में सर्वाधिक बार रक्तदान करने वाले लिम्का बुक ऑफ़ रिकार्ड्स से सम्मानित राजन रिखी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कॉलोनी के प्रधान बलदेव सिंह ने भी कार्यक्रम में सहभागिता कर सभी को प्रेरित किया। शिविर में कुल 43 रक्तदाताओं ने रक्त दिया। प्रसिद्ध गायक राजन शेर गिल एवं ब्रह्माकुमारी रीना बहन ने भी रक्तदान कर समाज को प्रेरणा दी। केंद्र की प्रभारी सुमन दीदी जी भी इस अवसर पर उपस्थित रहीं।

TAGS: No tags found

Video Ad


Top