logo
Latest

गर्भवती महिलाओं को स्किल बर्थ अटेंडेंट की सेवाएं मिलने से होगा सुरक्षित प्रसव :प्राचार्य


बोले, ट्रैनिंग का मुख्य उद्देश्य मातृ व शिशु मृत्यु दर को कम से कम करना है।

मेडिकल कॉलेज में 21 दिवसीय स्किल बर्थ अटेंडेंट ट्रैनिंग का शुभारंभ

श्रीनगर। अस्पतालों में मातृ एव नवजात की मृत्युदर घटाने तथा प्रसव के बेहतर कौशल सिखाने के लिए श्रीनगर मेडिकल कॉलेज के बेस चिकित्सालय में 21 दिवसीय स्किल बर्थ अटेंडेंट ट्रैनिंग का बुधवार को शुभारंभ हुआ। कम्युनिटी मेडिसन विभाग के तत्वावधान में आयोजित 21 दिनों की ट्रैनिंग में रूद्रप्रयाग जिले से पहुंची नर्सिंग अधिकारियों को अस्पताल में सुरक्षित प्रसव कराने के विभिन्न कौशल सिखाये जायेगे।

इस खबर के लिए यहां पर क्लिक करें 👉 मतदाता जागरूक गीत व मतदान जिंगल को जिला निर्वाचन अधिकारी ने किया लांच

बेस अस्पताल के एनेस्थिसिया विभाग के सेमिनार हॉल में आयोजित 21 दिवसीय प्रशिक्षण का शुभारंभ करते हुए मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. सीएमएस रावत ने कहा कि मातृ एव नवजात व शिशु मृत्युदर घटाने में स्किल बर्थ अटेंडेंट का प्रभावी सहयोग व योगदान रहता है, इसलिए भारत सरकार द्वारा अस्पतालों में कार्यरत सभी स्टाफ नर्सों सहित फीमेल हेल्थ वर्करों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है, ताकि उनको अपने दायित्व का पूरा ज्ञान व कौशल से सम्पूर्ण हो।

इस खबर के लिए यहां पर क्लिक करें 👉 बड़ा डिस्काउंट ऑफर : HP Laptop 15s मिल रहा 25,900 में लिमिट टाइम डील

प्राचार्य ने कहा कि प्रसव के में बच्चे का जन्म तो होता ही है साथ ही मां का भी पुर्नजन्म होता है। इसलिए सुरक्षित प्रसव कराने में नर्सिंग आफिसर की भी अहम व महत्वपूर्ण भूमिका है। कहा कि मेडिकल कॉलेज में यह तीसरी ट्रैनिंग संचालित हो रही है। इस ट्रैनिंग का मुख्य उद्देश्य मा व शिशु की मृत्यु दर को कम करना है। यह तभी संभव हो सकता है जब हर गर्भवती महिला गर्भ के दौरान व डिलीवरी के दौरान स्किल बर्थ अटेंडेंट की सेवाएं लें।

इस खबर के लिए यहां पर क्लिक करें 👉 प्रवासी उत्तराखण्डवासी विदेशों में हमारे ब्रांड एम्बेसडर : मुख्यमंत्री

इस मौके पर चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अजेय विक्रम सिंह, माइक्रोबायोलॉजी विभाग की एचओडी प्रो. विनीता रावत, गायनी विभाग के एचओडी डॉ. नवज्योति बोरा, बाल रोग विभाग के एचओडी डॉ. अशोक शर्मा ने कहा कि प्रशिक्षण में गर्भवतियों को एनिमिया से बचाव और प्रसव के दौरान पीपीएच प्रबंधन, एंटी नेटल, पोस्टर नेटल केयर, एंक्लैप्सिया, स्तनपान, कंगारू देखभाल, प्रसव पश्चात देखभाल, प्रसव पूर्व परीक्षण, प्रसव पूर्व रक्तस्त्राव, एएमटीएसएल आदि की जानकारी दी जा रही है।

इस खबर के लिए यहां पर क्लिक करें 👉 Lenovo Tab P12 26,999 हजार रुपये की रेंज में बेस्ट एंड्रॉइड टैबलेट

प्रसव में आने वाली जटिलता का भौतिक और मौखिक दोनों प्रशिक्षण दिए जा रहे हैं। प्रशिक्षण के नोडल अधिकारी डॉ. सुरेन्द्र सिंह नेगी ने बताया कि ट्रैनिंग में विभिन्न विषयों पर विशेषज्ञों द्वारा ट्रैनिंग दी जायेगी। ट्रैनिंग के बाद टेस्ट लिया जायेगा और प्रमाण पत्र दिये जायेगे। मास्टर ट्रेनर श्रीमती विजय लक्ष्मी, सुश्री पुष्पलता द्वारा सुरक्षित प्रसव के विभिन्न बिंदुओं पर नर्सिंग स्टाफ को जानकारी देने के साथ सिखाया जायेगा। इस मौके पर नर्सिंग अधिकारी मोनिका निर्मल सिंह, पूजा धीमान, भावना आदि मौजूद थे।

इस खबर के लिए यहां पर क्लिक करें 👉 1999 रुपये से कम में आ गए दमदार साउंड क्वालिटी वाले Noise Buds N1, धांसू फीचर्स

 

 

TAGS: No tags found

Video Ad



Top