logo
Latest

21 हज़ार दीप जलाकर किया राम लला का स्वागत


किन्नर समाज ने राम लला मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर साईं मंदिर में बधाई गाई
चण्डीगढ़ : किन्नर समाज ने राम लला मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर सेक्टर 29 स्थित साईं मंदिर में बधाई गाई। पूरे मंदिर परिसर को फूलों से अद्वितीय रूप से सजाया गया हुआ था। मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा पर हवन किया व आहुतियां दी गईं। शाम को 21 हज़ार दीयों से दीपमाला की गई व जबरदस्त आतिशबाजी कर महा दिवाली मनाई। इसके अलावा सारा दिन अटूट लंगर भी बरताया गया व गर्म दूध वितरित किया गया।
TAGS: No tags found

Video Ad


Top