logo
Latest

उत्तराखंड फार्मेसी काउंसिल में ऑनलाइन होंगे फार्मासिस्टों के पंजीकरण


स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने किया सुविधाओं का शुभारंभ

उत्तराखंड फार्मासिस्ट एसोसिएशन ने जताया स्वास्थ्य मंत्री का आभार

देहरादून : उत्तराखंड फार्मेसी काउंसिल में अब फार्मासिस्टों के पंजीकरण ऑनलाइन होंगे।सूबे के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने आज उत्तराखंड फार्मेसी काउंसिल में ऑनलाइन पंजीकरण एवं नवीनीकरण सुविधाओं का विधिवत शुभारंभ किया। इस सुविधा के शुरू होने से प्रदेश के सभी फार्मासिस्ट अब अपने पंजीकरण, नवीनीकरण, पंजीकरण स्थानांतरण एवं अनापत्ति प्रमाण पत्र के लिये ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। उत्तराखंड फार्मेसी काउंसिल के रजिस्ट्रार के.एस. फर्स्वाण ने बताया कि काउंसिल में अब तक सभी कार्य ऑफलाइन मोड में होते थे, जिससे दूरस्थ क्षेत्रों से आने वाले फार्मासिस्टों को समय और धन की हानि होती थी। ऑनलाइन प्रणाली लागू होने से यह परेशानी समाप्त होगी और प्रक्रियाएं अधिक पारदर्शी एवं त्वरित होंगी। उन्होंने कहा कि फार्मासिस्ट काउंसिल की वेबसाइट www.ukpcouncil.org पर ऑनलाइन सुविधाएं प्राप्त कर सकते हैं।

उन्होंने जानकारी दी कि वर्तमान में डी.फार्मा, बी.फार्मा, एम.फार्मा एवं फार्मा डी के कुल 27,860 फार्मासिस्ट उत्तराखंड फार्मेसी काउंसिल में पंजीकृत हैं। दूसरी ओर उत्तराखंड डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन ने ऑनलाइन सुविधा शुरू करने के लिए स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रावत का आभार व्यक्त किया।

TAGS: No tags found

Video Ad


Top