logo
Latest

कुराली स्थित श्री बगलामुखी मंदिर में विधि-विधान से होगा धार्मिक सामग्री का विसर्जन


श्री हिंदू तख्त ने मंदिरों से खंडित मूर्तियां व धार्मिक सामग्री एकत्रित करने हेतु गाड़ी भेंट की”

“महंत परवीन कुमार का संकल्प – देशभर में धार्मिक सामग्री विसर्जन हेतु गाड़ियां सौंपी जाएंगी”

“सॉलिड वेस्ट से तैयार होंगे गमले, पर्यावरण संरक्षण का अनूठा प्रयास”

चण्डीगढ़ : आज सैक्टर 41 की मार्किट में आयोजित कार्यक्रम में श्री हिंदू तख्त की ओर से चण्डीगढ़ ईकाई को शहर के मंदिरों से खंडित मूर्तियां, कटी फटी भगवान की तस्वीरें एवं जली हुई धूप अगरबत्तियों की राख को एकत्रित करने के लिए लगाए गए बक्सों को उठाने के लिए गाड़ी भेंट की गई।

श्री हिंदू तख्त के राष्ट्रीय प्रवक्ता डा. अनीश गर्ग ने बताया कि संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष महंत परवीन कुमार का प्रयास है कि देशभर में ऐसी गाड़ियां सौंपीं जाएं। इस एकत्रित सामग्री को महामंडलेश्वर कृष्णानंद महाराज जी की देखरेख में श्री बगलामुखी मंदिर, कुराली में विधि-विधान के साथ विसर्जित किया जाएगा और सॉलिड वेस्ट से गमले तैयार किए जाएंगे। इस एंबुलेंस गाड़ी को चंडीगढ़ ईकाई के प्रधान आरके जोशी एवं महासचिव सुनील कुमार ओबरॉय बबलू और विशाल गर्ग को सौंपा गया। इस अवसर पर राकेश कुमार, सरपंच प्रभजोत शर्मा, पुरषोत्तम लाल, लक्की शर्मा, भीष्म पंडित, संजीव शर्मा, मोंटी, अंकुश सूद, सौरव व तारा चंद विशेष तौर पर उपस्थित रहे।

TAGS: No tags found

Video Ad


Top