logo
Latest

रेवा की जनरल हाउस मीटिंग आयोजित


चंडीगढ़:  ग्रामीण क्षेत्र की शिक्षा के लिए समर्पित रूरल एजुकेशन वेल्फेयर एसोसिएशन अर्थात रेवा की जनरल हाउस मीटिंग सेक्टर 50 स्थित कम्युनिटी सेंटर में हुई। यह बैठक रेवा के प्रधान वी बी कपिल की अध्यक्षता में हुई। आगामी रणनीतियों को लेकर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई। उन्होंने भिन्न- भिन्न मुद्दों को स्कूलों के प्रतिनिधियों के सामने प्रस्तुत किया। उन्होंने स्कूलों की प्रशंसा करते हुए कहा कि कम फीस पर गुणवत्तापूर्ण दी जा रही शिक्षा काबिले तारीफ है। उन्होंने सभी स्कूलों को निर्देश दिये कि वे राइट टू एजुकेशन के नियमों का अनुसरण करते रहें। वे बच्चों के विकास में जरा सी भी कोताही न बरते। कपिल ने बताया कि रेवा से जुड़े स्कूल पिछले कई वर्षों से निष्काम कर्म कर रहे हैं।

उनकी मेहनत के कारण ही कई विद्यार्थी पढ़-लिखकर आज ऊंचे पदों पर आसीन हैं। उन्होंने कहा कि शिक्षा के साथ-साथ स्कूल समाज के प्रति अपने कर्तव्यों को भली भांति निभा रहे हैं। उन्होंने ऐसे ही कर्म सेवा करते रहने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि यह सभी स्कूल तब से चल रहे हैं जब गांव में पंचायत थी। पंचायत के प्रतिनिधियों ने भी इन स्कूलों की भूमिका की खुले कंठ से सराहना की थी। उन्होंने आशा व्यक्त की कि प्रशासन जल्द ही सकारात्मक कदम उठते हुए ग्रामीण क्षेत्र में चल रहे निजी स्कूलों की भलाई के लिए भी ठोस कदम उठाएगा। सतवंत सिंह,विजय कुमार,अंतरजोत,प्रदीप शर्मा, डॉ. विनोद शर्मा,प्रदीप शुक्ला,हिमानी शर्मा ने भी अपने विचार रखे। बैठक में ग्रामीण क्षेत्र के स्कूलों के अधिकतर प्रतिनिधियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई

TAGS: No tags found

Video Ad

Ads


Top