logo
Latest

सैलूनमार्ट ने जेजे सवानी अकैडेमी और आईआईएचएमबीए के साथ मिलकर भारत में ब्यूटी शिक्षा को दी नई दिशा


मोहाली । सैलूनमार्ट ने जेजे सवानी अकैडेमी और इंडियन – इंटरनेशनल हेयर, मेकअप, एंड ब्यूटी अकैडेमी के साथ मिलकर भारत में अंतरराष्ट्रीय स्तर की ब्यूटी शिक्षा की शुरुआत की है। 2 अप्रैल को चंडीगढ़ में हुए इस लॉन्च इवेंट ने भारतीय ब्यूटी और ग्रूमिंग क्षेत्र में एक नई युग की शुरुआत की, जिसमें सैलून प्रोफेशनल्स को पुरुषों की ग्रूमिंग और हेयर ड्रेसिंग में विश्वस्तरीय प्रशिक्षण प्राप्त करने का अवसर मिला।


इस इवेंट का मुख्य आकर्षण जेजे सवानी एजुकेशनल अकैडेमी के उन्नत प्रशिक्षण कार्यक्रम थे, जो विशेष रूप से पुरुषों की ग्रूमिंग और हेयर ड्रेसिंग पर आधारित थे। यह अकादमी प्रसिद्ध यूके -आधारित हेयर स्टाइलिस्ट जेजे सवानी द्वारा संचालित है, और इसका उद्देश्य सैलून प्रोफेशनल्स को नए और उन्नत तकनीकों से प्रशिक्षित करना है ।
जेजे सवानी ने इवेंट के दौरान कहा कि भारत का सैलून उद्योग बेहद उम्मीदों से भरा हुआ है, और मैं आईआईएचएमबीए के साथ साझेदारी करके इस प्लेटफ़ॉर्म को सैलून प्रोफेशनल्स के लिए उन्नति की दिशा में लेकर आ रहा हूं। जेजे सवानी अकैडेमी का उद्देश्य भारत में अंतरराष्ट्रीय स्तर के प्रशिक्षण लाना है, ताकि प्रोफेशनल्स ट्रेंड्स के आगे रह सकें और अपनी कला को निखार सकें।
लॉन्च इवेंट में हेयर जेमेथॉन का आयोजन भी किया गया, जिसमें भारत के टॉप सात हेयर स्टाइलिस्ट्स ने लाइव हेयर स्टाइलिंग प्रतियोगिता में अपनी कला का प्रदर्शन किया।
सैलूनमार्ट के संस्थापक नौनिहाल सिंह ने कहा कि चंडीगढ़ से जो सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली है, वह इस बात का प्रमाण है कि यहां प्रोफेशनल एजुकेशन और विकास की बड़ी जरूरत है। हम जेजे सवानी अकैडेमी और आईआईएचएमबीए के साथ साझेदारी करके अंतरराष्ट्रीय स्तर के प्रशिक्षण को भारत में लाने के लिए बेहद उत्साहित हैं। यह सहयोग भारत के सैलून प्रोफेशनल्स को उनके कौशल को उन्नत करने और अपने करियर को आगे बढ़ाने का अवसर प्रदान करेगा।
सैलूनमार्ट के सह-संस्थापक शेहनवाज़ नय्यर ने कहा कि हमारा उद्देश्य हमेशा सैलून प्रोफेशनल्स को सफलता पाने के लिए जरूरी इनोवेशन और शिक्षा प्रदान करना रहा है। जेजे सवानी अकैडेमी और आईआईएचएमबीए के साथ यह साझेदारी सैलून प्रोफेशनल्स के लिए नए शिक्षा और विकास के रास्ते खोलती है, ताकि भारत में अगले पीढ़ी के ब्यूटी एक्सपर्ट्स को विश्वस्तरीय प्रशिक्षण मिल सके।

TAGS: No tags found

Video Ad


Top