logo
Latest

कजहेड़ी में संजय टंडन ने किया जन औषधि केंद्र का उद्घाटन


काझेड़ी में जन औषधि केंद्र खुला , संजय टंडन ने किया उद्घाटन

चंडीगढ़ : देश के लोगों को सस्ती दवाओं को उपलब्ध करवाने वाली प्रधानमंत्री जन औषधि योजना के अंतर्गत खोले जा रहे जन औषधि केंद्रों की श्रृंखला में आज चंडीगढ़ के गाँव कजेहड़ी में भी एक केंद्र को खोला गया जिसका उद्घाटन भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य एवं हिमाचल प्रदेश भाजपा के प्रदेश सह प्रभारी संजय टंडन ने किया | इस अवसर पर उनके साथ पार्टी के मेडिकल प्रकोष्ठ के संयोजक प्रिन्स बन्धूला,ज़िला अध्यक्ष खुशविंदर सिंह, मंडल अध्यक्ष सुरेश, गोपाल शुक्ला, ललित कुमार, प्रीति, तेजविंदर सिंह हुंदल, भजन सिंह, सुरजीत सिंह, संजीव, सतपाल वर्मा एवं कजहेड़ी के अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।


इस मौके पर उपस्थित सभी स्थानीय लोगों को जन औषधि केंद्र के खोले जाने की बधाई प्रदान करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार द्वारा शुरू की गई इस योजना से देश के लाखों गरीबों, मध्यमवर्गीय परिवारों एवं आम जनमानस के लिए स्वास्थ्य सेवाओं को अधिक सुलभ और किफायती बनाने की दिशा में एक क्रांतिकारी कदम है। इसके परिणाम स्वरूप इस परियोजना के माध्यम से देशभर में हजारों केंद्र खोले जा रहे हैं, जो गुणवत्तापूर्ण जेनेरिक दवाएं बेहद कम कीमतों पर उपलब्ध करा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि इन जन औषधि केंद्रों पर मोदी सरकार ने न केवल रोजमर्रा की दवाओं को सस्ती कीमतों पर उपलब्ध करवाया बल्कि बाजार में ऑपरेशन के दौरान मिलने वाले महंगे सामान को भी अब इन केंद्रों के माध्यम से लोगों को सस्ते दामों में उपलब्ध करवाने की पहल की | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू की गयी इस योजना से देश के सभी लोगों को इस से सीधा सीधा लाभ प्राप्त हो रहा है जो कि एक सराहनीय कदम है और इसके लिए हम सभी देशवासी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त करते हैं |
उन्होंने कहा कि ये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी सरकार की ये सार्थक सोच का परिणाम है कि आज वरिष्ठ नागरिकों के साथ साथ साथ गरीबों के स्वास्थय के लिए हमारे देश में पांच लाख तक निःशुल्क उपचार हेतु प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना की भी शुरुआत हो चुकी है | देश में मोदी सरकार ने सभी लोगों के चहुँ मुखी विकास के लिए विभिन्न विकास की योजनाओं को शुरू किया और सभी लोगों को उस से फायदा प्राप्त हो रहा है |

TAGS: No tags found

Video Ad


Top