संजय टंडन ने जीत हासिल करने के बाद गाँव दरिया की समस्याएं हल कराने का वादा किया
धर्मेन्द्र सैनी ने सैर के लिए पार्क, बच्चों के लिए खेल का ग्राउंड, सामाजिक कार्यों के लिए कम्युनिटी सेंटर बनाने और रेलवे स्टेशन में टैक्सी पार्क करने की समस्याएं रखीं सामने
हज़ारों की संख्या में आई हुई भीड़ को देख कर संजय टंडन हुए गदगद
चण्डीगढ़ : भाजपा सांसद प्रत्याशी संजय टंडन के समक्ष वार्ड नंबर 9, गांव दरिया के लोगों ने गांव की समस्याओं को रखा। काउंसलर धर्मेंद्र सिंह सैनी ने संजय टंडन से गांव में पार्क, बच्चों को खेलने के लिए खेल का ग्राउंड, सामाजिक कार्यों के लिए कम्युनिटी सेंटर बनाने और रेलवे स्टेशन में टैक्सी पार्क करने की समस्याएं हल कराने की गुजारिश की जिस पर संजय टंडन ने जीत हासिल करने के बाद हल कराने का वादा किया। संजय टंडन यहाँ एक चुनावी सभा को सम्बोधित करने आए हुए थे। हज़ारों की संख्या में आई हुई भीड़ को देख कर संजय टंडन गदगद हो दिखे। जिला अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह सैनी व मंडल प्रधान सतीश शुक्ला ने उनका तहेदिल से धन्यवाद किया।
इस अवसर पर बीजेपी उप प्रधान रामवीर भट्टी, किसान मोर्चा के अध्यक्ष सरदार दीदार सिंह, शशि शंकर तिवारी हरिशंकर मिश्रा, पप्पू शुक्ला, नागेंद्र पांडे, बलविंदर शर्मा, काउंसलर गुरचरण सिंह काला, जीत सिंह, काउंसलर मनोज सोनकर, जिला उपाध्यक्ष अरविंद सिंह, रामबाबू राम, सरपंच, बहलाना, भजन सिंह, पूर्व अध्यक्ष, जिला परिषद नंदकुमार यादव, करण यादव, अजय पांडे, सरदार बलजीत सिंह सिद्धू, इंद्रजीत सिंह, कुलदीप सिंह, रणवीर सिंह, प्रेम, गुरदेव सिंह, बलवंत सिंह, गगनदीप सिंह, बलबीर सिंह, जसवंत सिंह, आदिल, अहमद, निक्कू पांडे, राहुल कौशिक, संतु सिंह कश्यप, प्रेम राज, अजय, सूरज, संजीव पारचा, दीपक सूबेदार, पुष्कर सिंह नेगी, मंडल प्रधान, राम शुक्ला, नरेंद्र लम, अजय, महिला शक्ति कमलजीत कौर, हीरावती, सिमरन, आशा, जस्सी , सोनिया व राजप्रीत कौर आदि मौजूद रहे।