संजय टंडन ने मनीमाजरा व किशनगढ़ में निकाली पदयात्रा, पदयात्राओं को मिल रहा भारी समर्थन
चंडीगढ़ : चंडीगढ़ के लोगों से सीधा सम्पर्क साधने और उनकी समस्याओं को जानने हेतु चंडीगढ़ लोकसभा से भाजपा उम्मीदवार संजय टंडन ने आज सेक्टर-44, मनीमाजरा व किशनगढ़ में पदयात्राएं निकाली । सैंकड़ों पार्टी के कार्यकर्ताओं और स्थानीय लोगो ने संजय टंडन की पदयात्राओं में भाग लिया और उनके साथ घर घर जाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विकास की योजनाओं से अवगत करवाया और उनकी समस्याओं को भी जाना | खास बात यह है कि पद यात्रा को युवाओं, महिलाओं और बुजुर्गों का समर्थन मिल रहा है।
संजय टंडन ने स्थानीय लोगों को अवगत करवाया कि भाजपा ने किस प्रकार से चंडीगढ़ के विकास के लिए साइकिल ट्रैक, वायु सेना संग्रहालय, बर्ड पार्क, शहर की हरियाली में 9 प्रतिशत की बढ़ोतरी सामुदायिक केंद्रों का पुनरुद्धार प्रमुख हैं। पद यात्रा के दौरान उन्होंने सेक्टर 44 स्थित भगवान श्री विश्वकर्मा मंदिर में पूजा-अर्चना भी की।
विकसित भारत की तर्ज पर होगा चंडीगढ़ का विकास
मनीमाजरा में पदयात्रा के दौरान लोगों से बातचीत करते हुए भाजपा उम्मीदवार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र के विकसित भारत के विजन बारे अवगत कराया। उन्होंने पीएम मोदी की स्वच्छ भारत अभियान, मेक इन इंडिया, डिजिटल इंडिया, पीएम आवास योजना, आयुष्मान भारत जैसी परिवर्तनकारी योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया। किशनगढ़ में सभा को संबोधित करते हुए, टंडन ने ग्रामीण चंडीगढ़ के जीवन स्तर को ऊपर उठाने के लिए आवश्यक सुविधाओं और मजबूत सड़क बुनियादी ढांचे में सुधार करने का वादा किया। उन्होंने ग्रामीणों के जीवन की गुणवत्ता को बढ़ाने के लिए लाल डोरा की समस्या जैसे लंबे समय से चले आ रहे मुद्दों के समाधान का आश्वासन दिया।