logo
Latest

सतनाम संधू ने अपनी सफलता के पीछे हिमाचलियों के योगदान को याद किया


चण्डीगढ़ : हिमाचल महासभा, चण्डीगढ़ के अध्यक्ष पृथ्वी सिंह प्रजापति की अगुआई में संस्था के महासचिव व  भाजपा के स्टेट सेक्रेटरी रमेश सोहड, कार्यकारिणी सदस्य एवं भाजपा के हिमाचल प्रकोष्ठ के संयोजक शिविंदर मंडोतरा, उप प्रधान संजीव कुमार तथा एडवाइजर संतोष भारद्वाज एवं एमएल राणा ने चण्डीगढ़ यूनिवर्सिटी के कुलपति एवं भारतीय जनता पार्टी के नॉमिनेटेड राज्यसभा सदस्य सतनाम सिंह संधू के साथ उनके कार्यालय में भेंट की व बधाई दी।

सतनाम संधू ने बताया कि उनकी सफलता के पीछे हिमाचलियों का भी काफी योगदान है। उन्होंने सभा को भरोसा दिलाया कि कहीं भी कभी भी अगर उन्हें उनकी जरूरत पड़ी तो वे हमेशा उनके साथ हैं।

TAGS: No tags found

Video Ad

Ads


Top