Latest
श्री खेड़ा शिव मंदिर गुरु पूर्णिमा से शिव महापुराण कथा होगी शुरू
Uttarakhand Live
July 8, 2025
चण्डीगढ़ : श्री खेड़ा शिव मंदिर, सेक्टर 28 डी में शिव महापुराण की कथा का आयोजन 10 जुलाई को गुरु पूर्णिमा से किया जा रहा है जिसमें कथा व्यास आचार्य ईश्वर चंद्र शास्त्री जी भोलेनाथ के पावन चरित्रों का गान करेंगे। प्रत्येक वर्ष इस कथा का आयोजन महिला मंडल की ओर से किया जाता है। कथा रोजाना शाम 6 बजे से रात्रि 7 बजे तक होगी।
आचार्य ईश्वर चंद्र शास्त्री ने बताया कि शास्त्रों में श्रावण मास में शिव महापुराण कथा श्रवण करने का बड़ा भारी फल बताया गया है। भक्ति, ज्ञान और वैराग्य को बढ़ाने वाले इस पावन शिव महापुराण की कथा को जो भी सुनता है उसके सारे ताप-पाप मिट जाते हैं।
Top