logo
Latest

हनुमान जन्मोत्सव पर श्री मेहंदीपुर बालाजी महाराज ट्रस्ट करेगा विशाल भजन संध्या


पंचकूला : श्री मेहंदीपुर बालाजी महाराज ट्रस्ट 12 अप्रैल को श्री हनुमान जन्मोत्सव पर्व को बड़े ही धूमधाम से मनाएगा। आज पंचकूला के सेक्टर 16 स्थित अग्रवाल भवन में ट्रस्ट के सभी सदस्यों की एक आम बैठक और पत्रकार वार्ता का आयोजन ट्रस्ट द्वारा किया। बैठक की अध्यक्षता प्रधान दिनेश बंसल ने की। श्री मेहंदीपुर बालाजी महाराज ट्रस्ट के अध्यक्ष दिनेश बंसल, दिनेश गुप्ता, रमन सिंगला, सतीश मंगला ने पत्रकार वार्ता में बताया कि यह भजन संध्या पंचकूला के अग्रवाल भवन में बड़े ही धूम धाम से मनाई जाएगी। उन्होंने विश्वास जताया कि इस आगामी कार्यक्रम में सभी का साथ और सहयोग पूर्व की भांति बना रहेगा।


उन्होंने बताया कि हरियाणा के विख्यात भजन गायक प्रेम शर्मा पारंपरिक तरीके और वेशभूषा अपनी टीम के साथ इस विशाल भजन संध्या में हनुमान जी के सुंदर सुंदर भजनों से बालाजी महाराज को रिझाने का प्रयास करेंगे। भजन संध्या में तैयारियां इस बार देखने लायक होंगी।
इस भजन संध्या में ज्योति प्रचंड क्षेत्र के प्रसिद्ध समाजसेवी, शिक्षाविद, अग्रवाल सभा पंचकूला के कन्वीनर अमित जिंदल करेंगे जबकि मुख्यातिथि के रूप में हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के राजनीतिक सचिव तरुण भंडारी कार्यक्रम में मौजूद होंगे। हरियाणा विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता, हरियाणा गौसेवा आयोग के चेयरमैन श्रवण कुमार गर्ग, महापौर कुलभूषण गोयल, भाजपा जिलाध्यक्ष अजय मित्तल, समाजसेवी दीपक गर्ग, मुकेश सिंगला, टोनी गुप्ता, जगमोहन गर्ग आदि की गरिमामयी उपस्थिति रहेगी। इसके अलावा ट्राइसिटी के अनेकों प्रसिद्ध समाजसेवी, सनातनी, हनुमान जी के भक्तजन, श्रद्धालुगण इस विशाल भजन संध्या को भव्य बनाएंगे।
भजन संध्या के पश्चात भंडारा प्रसाद, जोत का प्रसाद, छप्पन भोग मौजूद श्रद्धालुओं में वितरित किया जाएगा।
बैठक के दौरान ट्रस्ट द्वारा चलाए जा रहे भंडारा सेवा कार्य को लेकर विस्तृत जानकारी भी पत्रकारों को दी गई। ट्रस्ट द्वारा श्री मेहंदीपुर बालाजी महाराज के दर्शनार्थ शीघ्र ही पहली बस सेवा लेकर जाएंगे।
इस अवसर पर ट्रस्ट के अध्यक्ष दिनेश बंसल, दिनेश गुप्ता, रमन सिंगला, सीए अरुण कुमार, कर्ण गर्ग, युवराज गोयल, अशोक अग्रवाल, पवन कुमार बंसल, विजय अग्रवाल, सतीश मंगला आदि ट्रस्टी समेत प्रसिद्ध समाजसेवी सुनील सिंगला विशेष तौर पर मौजूद रहे।

TAGS: No tags found

Video Ad


Top