logo
Latest

राम जी के रंग में रंगा स्मार्ट एयर प्यूरिफिकेशन टॉवर भी


देवेंदर सिंह, धरमिंदर सैनी व संजीव राणा  ने जय श्री राम व भारत माता की जय के नारों से वातावरण को गुंजायमान कर दिया 
चण्डीगढ़ : ट्रांसपोर्ट चौक, से. 26 पर स्थापित स्मार्ट एयर प्यूरिफिकेशन टॉवर भी राम जी के रंग में रंगा नज़र आया। नमो-नमो संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष अरुण शर्मा, सप्तसिंधु डॉ. बीआर अंबेडकर स्टडी सर्कल के राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेंदर सिंह, पार्षद धरमिंदर सैनी व चण्डीगढ़ भाजपा के सचिव संजीव राणा, मृत्युंजय एवं अन्यों ने जय श्री राम व भारत माता की जय के नारों से वातावरण को गुंजायमान कर दिया। यहां उनका स्वागत टॉवर की निर्मात्री कम्पनी पॉयस एयर प्रा. लि. के अधिकारी व टीम पॉयस के कोर ग्रुप के सदस्य वरिंदर भटारा ने किया।
उन्होंने टॉवर की कार्यप्रणाली व क्षमता के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि ये एयर प्यूरीफायर लगभग 24 मीटर ऊंचा टाॅवरनुमा ढांचा है जो आसपास के वातावरण से 3.88 करोड़ क्यूबिक फीट हवा साफ़ कर रहा है। उनके मुताबिक ये स्मार्ट टॉवर चौक आसपास के वातावरण से प्रदूषित वायु को इनटेक करके स्वच्छ वायु बाहर वायुमंडल में छोड़ रहा है। इस पर बाकायदा डिस्प्ले भी हो रहा है कि ये स्मार्ट टाॅवर जो हवा अंदर खींच रहा है उसमें प्रदूषण की कितनी मात्रा है व जो हवा बाहर आ रही है वो कितनी शुद्ध है। ये न केवल प्रदूषण खत्म कर रहा है, बल्कि आसपास के क्षेत्र में तापमान भी कम कर रहा है। वरिंदर भटारा ने बताया कि यह प्रोजेक्ट पूरी तरह से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से प्रभावित होकर मेक इन इंडिया के तहत बनाया गया है और इसमें वोकल फाॅर लोकल की अवधारणा का पालन करते हुए स्टार्ट-अप इंडिया के तहत पंजीकृत भी कराया गया है।
TAGS: No tags found

Video Ad

Ads


Top