Latest
विशेष बच्चों के लिए खास प्रोग्राम आयोजित
Uttarakhand Live
January 24, 2024
चण्डीगढ़ : गणतंत्र दिवस पर सेक्टर-15 के समर्थ जियो के विशेष बच्चों के लिए एयरोफ्लाई इंटरनेशनल (एआई) ने खास प्रोग्राम रखा जिसमें पूरा माहौल देशभक्ति के रंग में डूब गया। एआई के संचालक राहुल सलारिया ने बताया कि इस ख़ास मौके को स्पेशल चिल्ड्रंस के साथ मनाना एक अच्छा अनुभव रहा। उनके साथ इस दिन को खूब मस्ती के साथ सेलिब्रेट किया व देशभक्ति के गीतों पर डांस किया। उन्हें गेम खेलने के लिए स्पोर्ट्स आइटम्स गिफ्ट की गई व मिठाइयां एवं जूस आदि बांटे।

Video Ad
Top