Latest
कलश यात्रा के साथ श्री राम कथा की शुरुआत
Uttarakhand Live
March 31, 2025
जीरकपुर/मोहाली : लोहगढ़ स्थित सर्व मंगल सोसाइटी में श्री राम कथा की शुरुआत हुई। इस मौके पर सोसाइटी से सनातन धर्म मंदिर जीरकपुर तक कलश यात्रा निकली गई। 35 महिलाएं कलश यात्रा का हिस्सा बनी। मंदिर से सोसाइटी वापसी की और कलश स्थापना के साथ श्री राम कथा की शुरुआत हुई।
कथा में पंचकूला संस्कृत गुरुकुल के संस्थापक श्रीनिवासाचार्य कथावाचक हैं । वे अपनी भजन मंडली के साथ गीत गायन करते हुए श्रद्धालुओं को कथा सुना रहे है। पहले दिन श्री राम नाम की महिमा का गुणगान करते हुए कथा का श्रवण किया।
Top