logo
Latest

पीजीजीसीजी-42 की लिटरेरी सोसाइटी द्वारा कहानी प्रतियोगिता का आयोजन


 चण्डीगढ़ : पोस्ट ग्रेजुएट गवर्नमेंट कॉलेज फॉर गर्ल्स, सेक्टर 42 में आज कहानी सुनाने की प्रतियोगिता अयोजित की गयी जोकि कॉलेज की साहित्य समाज संस्था (लिटरेरी सोसाइटी) के सदस्यों सुश्री सुनीता (अंग्रेजी विभाग) , डॉ सोनिया (हिंदी विभाग), डॉ पूजा (अंग्रेजी विभाग), डॉ. कंचन (पंजाबी विभाग) के द्वारा इस कार्यक्रम का आयोजन कॉलेज के सम्मेलन कक्ष में आयोजित किया गया।

छात्रों को अपने कौशल को व्यक्त करने और अंग्रेजी, हिंदी या पंजाबी में कहानियाँ सुनाने के लिए एक मंच दिया गया। सम्मेलन कक्ष में आयोजित प्रतियोगिता में विभिन्न धाराओं के बड़ी संख्या में छात्राओं ने भाग लिया और विभिन्न विषयों पर बात की एवं अंग्रेजी, पंजाबी और हिंदी में कहानियाँ सुनाई । कहानी सुनाने के विषयों में दोस्ती से लेकर विश्वासघात, साहस से लेकर कायरता, जीवन और मृत्यु के विषय और मातृत्व जैसे मार्मिक विषय शामिल थे। प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में डॉ दविंदरजीत कौर (पंजाबी विभाग),  सुश्री सोनिया सिकंद (अंग्रेजी विभाग), डॉ मीता कौशिक (हिंदी विभाग), थे।  प्रथम, द्वितीय और तृतीय पुरस्कार के विजेता क्रमशः रमनप्रीत एमए द्वितीय वर्ष, मानसी बीए द्वितीय वर्ष और आदिया शर्मा बीए प्रथम वर्ष थे। सांत्वना पुरस्कार स्नेहा चौधरी बीसीए प्रथम को मिला। सभी विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित एवं प्रोत्साहित किया गया।

TAGS: No tags found

Video Ad

Ads


Top