मोहाली प्रेस क्लब के चुनाव में सुखदेव पटवारी अध्यक्ष और गुरुमीत शाही महासचिव चुने गए
एसएएस नगर ( कुलदीप धस्माना)। वर्ष 2024-25 के लिए ‘मोहाली प्रेस क्लब‘ की गवर्निंग बॉडी के चुनाव में पटवारी-शाही गुट विजयी हुआ। गौरतलब है कि इस चुनाव में केवल पटवारी-गुरमीत शाही पैनल द्वारा ही नामांकन पत्र दाखिल किया गया था, जबकि किसी अन्य उम्मीदवार या पैनल ने नामांकन पत्र दाखिल नहीं किया था, जिसके दौरान चुनाव आयोग ने सुखदेव सिंह पटवारी को अध्यक्ष घोषित किया था।
चुनाव के लिए तीन सदस्यीय चुनाव आयोग द्वारा घोषित कार्यक्रम में आज दोपहर तीन बजे पर्चा वापसी के अंतिम समय के बाद पटवारी-शाही गुट को निर्विरोध विजेता घोषित कर दिया गया।
मुख्य चुनाव आयुक्त हरिंदर पाल सिंह हैरी, चुनाव आयुक्त धर्मपाल उपाशाक और कुलविंदर सिंह बावा ने बताया कि इन चुनावों में सुखदेव सिंह पटवारी अध्यक्ष, महासचिव गुरमीत सिंह शाही, स. उपाध्यक्ष सुशील गरचा, उपाध्यक्ष राजीव तनेजा और धर्म सिंह, जथेबंदक सचिव मैडम नीलम ठाकुर, संयुक्त सचिव विजय कुमार और माया राम और वित्त सचिव मंजीत सिंह चाना को विजेता घोषित किया गया है। चुनाव आयोग ने क्लब के चुनाव में सहयोग के लिए सभी सदस्यों को धन्यवाद दिया।
इस मौके पर अध्यक्ष सुखदेव सिंह पटवारी ने चुनाव आयोग को धन्यवाद देते हुए कहा कि आयोग ने बहुत ही शांतिपूर्ण माहौल और लगन से सौंपी गयी जिम्मेदारी को निभाया। उन्होंने आगे कहा कि मोहाली प्रेस क्लब के सामने सबसे बड़ा काम सरकार से प्रेस क्लब के लिए जगह दिलाना है, जिसके लिए मोहाली प्रेस क्लब और पूरे पत्रकार समुदाय को साथ लेकर हर संभव प्रयास किए जाएंगे। इस दौरान क्लब के विभिन्न सदस्यों ने नवचयनित टीम को बधाई दी और खुशी में फूल माला पहनाकर व लड्डू बांटकर उनका स्वागत किया।