logo
Latest

“उत्तराखंड युवा मंच का 33वां वृक्षारोपण, 120 पौधे बनेंगे हरियाली की पहचान”


“रामलीला कमेटी के सहयोग से सेक्टर-40 में गूंजा पर्यावरण संरक्षण का संदेश”

“उत्तराखंड युवा मंच—32 वर्षों से सेवा और हरियाली का संकल्प”

“नीम, पीपल, तुलसी और अर्जुन के पौधों से सजेगा चंडीगढ़ का रामलीला मैदान”

चंडीगढ़ : उत्तराखंड युवा मंच (रजि.) चण्डीगढ़ द्वारा 33वां वृक्षारोपण समारोह सफलतापूर्वक रामलीला मैदान, सेक्टर 40, चण्डीगढ़ में आयोजित किया गया। इस अवसर पर कुल 120 पौधे रोपे गए। समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में हरप्रीत कौर बबला, महापौर, नगर निगम, गुरबक्स रावत, एरिया पार्षद, गढ़वाल सभा, कुमाऊ सभा व उत्तराखंड की समस्त सभाओं ने इस कार्यकम में शिरकत की। मंच के अध्यक्ष धर्मपाल रावत महासचिव रवींद्र चौहान ने बताया कि मंच पिछले 32 सालों से हर वर्ष पौधारोपण का कार्यक्रम चंडीगढ़ के साथ साथ उत्तराखंड में भी करने जाता है कार्यक्रम का शुभारंभ महापौर व उत्तरांचल रामलीला कमेटी के सदस्यों द्वारा औषधीय पौधे को रोपित करके किया गया। इसके बाद मंच के पदाधिकारियों और उपस्थित जनों ने क्रमवार पौधारोपण किया। लगाए गए पौधों में नीम, अशोक, पीपल, अर्जुन और तुलसी सहित अन्य प्रजातियाँ शामिल थीं, जो वातावरण के अनुकूल मानी जाती हैं।

मंच के सदस्य नवीन, प्रदीप कुमार, राकेश, अरविंद रावत ने कहा कि यह पहल शहर को हराभरा बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने बताया कि उत्तराखंड युवा मंच एक सामाजिक संगठन है, जो पिछले 32 वर्षों से निःस्वार्थ समाज सेवा में संलग्न है। इसकी स्थापना उत्तराखंड राज्य आंदोलन के समय हुई थी। उन्होंने कहा कि यह आयोजन उत्तराखंडवासियों की एकता, आस्था और सहयोग भावना का प्रतीक है। साथ ही, उन्होंने इस सेवा में सहयोग देने वाले सभी सहयोगियों का आभार व्यक्त किया।

मंच के महासचिव रवींद्र चौहान ने बताया कि मंच समय-समय पर सामाजिक और आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों को सहयोग प्रदान करता है, साथ ही खेलकूद और सांस्कृतिक गतिविधियों का भी आयोजन करता है।

TAGS: No tags found

Video Ad


Top