logo
Latest

भाजपा प्रदेश कार्यालय में हुई चिकित्सा प्रकोष्ठ की नई कार्यकारिणी की पहली बैठक


चुनाव प्रचार को लेकर चिकित्सा प्रकोष्ठ ने बनाई समितियों के गठन की रूपरेखा

स्थानीय भाजपा नेता संजय टंडन को प्रत्याशी बनाए जाने पर भाजपा आलाकमान का जताया आभार

चंडीगढ़।लोकसभा चुनाव में पार्टी प्रत्याशी की घोषणा के बाद भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ ने जीत को सुनिश्चित करने के लिए समितियों के गठन की रूपरेखा बनाई है। छह अप्रैल को प्रकोष्ठ के नए प्रदेशाध्यक्ष एवं कार्यकारिणी के गठन के बाद गुरुवार को भाजपा कार्यालय कमलम में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष जितेंद्र पाल मल्होत्रा ने पहली बैठक ली। बैठक में मुख्य रुप से प्रकोष्ठ के प्रदेशाध्यक्ष प्रिंस भंडूला भी मौजूद रहे।इस मौके पर प्रकोष्ठ की कार्यकारिणी ने मोदी सरकार के दस वर्ष के कार्यकाल में हुए कार्यों की सराहना करते हुए सेक्टरों में नर्सिंग होम और एंबुलेंस सेवाओं को बढ़ाने की मांग के साथ अगले संकल्प पत्र के लिए सुझाव दिए।चिकित्सा प्रकोष्ठ ने भाजपा प्रदेशाध्यक्ष जितेंद्र पाल मल्होत्रा को अपना सुझाव पत्र सौंपा। उन्होंने कहा कि वरिष्ठ नागरिकों एवं पब्लिक के लिए चंडीगढ़ मेडिकल सेवा के मामले में नंबर वन हो, इसका प्रयास होना चाहिए।


मल्होत्रा ने चिकित्सा प्रकोष्ठ को संबोधित करते हुए संगठन को लोकसभा चुनाव में जनसंपर्क अभियान और चुनावी गतिविधियों में पूरी क्षमता के साथ कार्य करने को कहा।इस मौके पर प्रकोष्ठ के प्रदेश सह संयोजक डा.आरएस बेदी,दीपक पाठक,संजय वर्मा,कार्यकारिणी सदस्य एवं प्रभारी पंडित दीन दयाल उपाध्यक्ष जिला के प्रभारी डा.संजीव भाटिया,डा.बीआर अंबेडकर जिला की प्रभारी डा.सीमा शर्मा,भारत रत्न अटल जिला प्रभारी डॉ.नितिन माथुर,रानी लक्ष्मीबाई जिला के प्रभारी विकास बंसल,शहीद भगत सिंह जिला के प्रभारी चंद्रभूषण शर्मा, डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी जिला के प्रभारी मनोज शर्मा,सोशल मीडिया के डा.तरुण कुमार व अन्य पदाधिकारियों ने चंडीगढ़ से स्थानीय भाजपा नेता संजय टंडन को प्रत्याशी बनाए जाने पर भाजपा आलाकमान का आभार जताया।चिकित्सा प्रकोष्ठ ने भाजपा प्रदेशाध्यक्ष को आश्वस्त किया कि भाजपा प्रत्याशी टंडन को भारी मतों से विजयी बनाकर लोकसभा भेजने के लिए पूरी टीम दिन रात मेहनत से काम करेगी।

TAGS: No tags found

Video Ad

Ads


Top