खादी और ग्रामोद्योग आयोग, चण्डीगढ द्वारा टूल किट वितरण कार्यक्रम आयोजित
चण्डीगढ़ : खादी और ग्रामोद्योग आयोग, राज्य कार्यालय, चण्डीगढ द्वारा टूलकिट वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता नागेन्द्र रघुवंशी, सदस्य, उत्तर क्षेत्र, खादी और ग्रामोद्योग आयोग द्वारा की गई। इस अवसर पर गांधी जी की फोटो पर माल्यापर्ण कर एवं दीप जलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। सर्वप्रथम राज्य निदेशक, चण्डीगढ द्वारा प्राप्त टूलकिटों व कारीगरों के प्रशिक्षण के बारे में विस्तार से बताया गया। उन्होने राज्य में खादी और ग्रामोद्योग आयोग के अंतर्गत चलाये गये विभिन्न जागरूकता शिविरों का ब्यौरा प्रस्तुत करते हुए कहा कि इनसे कई लाभार्थियों तक आयोग द्वारा चलाई जा रही पीएमईजीपी जैसी महत्वपूर्ण योजनाओं के बारे में जागरूक किया गया है जिसका उन्हे लाभ भी मिला है। राज्य निदेशक द्वारा इस अवसर पर मौजूद कारीगरों को और अधिक कारीगर जोड़ने के लिए उनसे आग्रह किया।
टूलकिट वितरण समारोह को आगे बढाते हुए जनसमूह को बतौर अध्यक्ष उपस्थित कारीगरों को संबोधित करते हुए उनसे अपने काम में परिपक्व होने तक अभ्यास करने का आह्वान करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का उद्देश्य है कि हर हाथ को काम हो, हर कारीगर निपुण हो, अपने काम का जानकार हो तथा जिसमें अपने साथ और लोगों को जोड़ने का मादा हो। ऐसे कारीगर हमें पैदा करने हैं, इस ओर खादी और ग्रामोद्योग आयोग कारीगरों को प्रशिक्षित करने हेतु जागरूकता शिविर लगाये जा रहे हैं तथा उनको टूलकिट प्रदान किये जा रहे हैं ताकि वे आत्मनिर्भर बनकर अपने व अपने परिवार का भरण-पोषण कर सकें। कार्यक्रम में भाग ले रहे कारीगरों से खादी से जुडने, खादी पहनने व खादी एवं पीएमईजीपी स्कीम से जुडकर भारत सरकार द्वारा प्रदान की जा रही सब्सिडी का लाभ उठाने की अपील की जिसके तहत 35 प्रतिशत तक सब्सिडी उपलब्ध करवाई जा रही है जिसका ज्यादा से ज्यादा लोग जुड़कर फायदा उठा रहे हैं।
इस अवसर पर राज्य कार्यालय, चण्डीगढ द्वारा चयनित एवं प्रशिक्षित कारीगरों को जिसमें 100 विद्युत चलित चाक, 200 बी-बाक्स, 20 मोबाईल रिपेयर टूलकिट, 20 ए.सी. रिपेयर टूल किट, 20 प्लंबर टूलकिट, 50 लेदर रिपेयर टूल किट, 10 लेदर फुटवियर मशीन का वितरण किया गया तथा कारीगरों से अन्य कारीगरों को जोड़ने की अपील की गई। इसके अतिरिक्त राज्य कार्यालय, चण्डीगढ की टीम द्वारा चरखा चलाकर खादी के उत्पादन की झलक दिखलाई गई जोकि सभी द्वारा सराही गई।
इस अवसर पर वीरेन्द्र सिंह, राज्य निदेशक, चण्डीगढ एवं शिमला, जगदीप सिंह, सहायक निदेशक, अंग्रेज सिंह मलिक, सहायक निदेशक, आरके तोमर, वरिष्ठ कार्यकारी प्रवीण कुमार व सूरत सिंह, कनिष्ठ कार्यकारी संदीप कुमार, सहायक नीरज, हरचंद सिंह, जसविंदर सिंह, अमरजीत सिंह, जसबीर सिंह, भगत सिंह, बलजिंदर सिंह, प्रिंसीपल आईटीआई, छगन लाल, बलविन्द्र सिंह, राजकुमार, अशोक कुमार, गोपिचंद, ज्योति व बिक्रम सिंह राणा, नंबरदार एवं अन्य उपस्थित रहे।