logo
Latest

दो दिवसीय चौथी ओपन केशव कैश प्राइज ताइक्वांडो प्रतियोगिता शुरू


खेल प्रतियोगिताओं से उत्पन्न प्रतिस्पर्धा की भावना से मनुष्य प्रत्येक चुनौती का सशक्त होकर सामना कर सकता है : डॉ. संदीप संधू

चण्डीगढ़ : हानू मार्शल आर्ट स्पोर्ट्स एवं फिटनेस अकैडमी द्वारा आयोजित की जा रही दो दिवसीय चौथी ओपन केशव कैश प्राइज ताइक्वांडो प्रतियोगिता 2023-24 इनडोर स्टेडियम, सेक्टर 56 चंडीगढ़ में आज शुरू हुई जिसमें चण्डीगढ़ विकास समिति की अध्यक्ष डॉ. संदीप संधू मुख्य अतिथि के रूप में पधारीं। उनके साथ समाज सेवी प्रदीप शर्मा, जो कैपिटल लीगल सर्विसेज के चेयरमैन भी है, भी उपस्थित रहे।

डॉ. संधू ने बताया कि समय-समय पर इस प्रकार की खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन होना अति आवश्यक है ताकि हमारे युवा न केवल पूर्ण रूप से अपना शारीरिक व मानसिक विकास कर सकें अपितु सक्षमता से अपनी आत्मरक्षा हेतु निपुण भी हो सकें। खेल प्रतियोगिताएं न केवल मनुष्य को उसके स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करती हैं बल्कि मनुष्य में प्रतिस्पर्धा की भावना को भी उत्पन्न करती हैं जिससे वह अपने जीवन की प्रत्येक चुनौती का सशक्त होकर सामना करता है। साथ ही एक स्वस्थ समाज का निर्माण करना हम सभी का सामूहिक दायित्व है। ऐसे में खेल प्रतियोगिताएं एक स्वस्थ समाज के निर्माण में अत्यंत महत्वपूर्ण भूमिका अदा करती हैं।

TAGS: No tags found

Video Ad


Top