logo
Latest

उत्तराखंड भ्रातृ संगठन ने लगाई नेकी की दीवार


अनिल दुबे ने गरीब लोगों को कंबल बांटकर किया शुभारम्भ

चण्डीगढ़ : रेलवे स्टेशन के सामने उत्तराखंड भ्रातृ संगठन दरिया, चण्डीगढ़ ने गरीब एवं जरूरतमंद लोगों को कंबल गर्म कपड़े वितरित करने के लिए नेकी की दीवार का आयोजन किया। संगठन के महासचिव संजीव ठाकुर ने बताया कि विगत 10 वर्षों से सर्दी के मौसम में गरीब एवं जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए संगठन द्वारा नेकी की दीवार का निरंतर आयोजन करता आ रहा है। नेकी की दीवार का उद्घाटन पूर्व डिप्टी मेयर अनिल कुमार दुबे ने गरीब लोगों को कंबल बांटकर किया। संगठन द्वारा नववर्ष का कैलेंडर का भी विमोचन किया गया।

 इस दौरान भारी संख्या में लाभार्थियों को उनकी जरूरत का सामान जैसे गर्म कपड़े, कंबल आदि बांटे। उसके पश्चात पूरे दिन खिचडी का लंगर किया गया । संगठन के चेयरमैन हरीश बर्तवाल ने आह्वान किया कि समाज के जिम्मेदार नागरिक होने के नाते हमारा कर्तव्य बनता है कि हम यथासंभव जरूरतमंद एवं गरीबों की मदद करें। संगठन के प्रधान सुनील पंत ने बताया कि नेकी की दीवार बनाने का उद्देश्य है कि जरूरतमंद लोगों तक उनकी जरूरत का सामान पहुंच जाए और जिन लोगों के पास अतिरिक्त सामान है वह सही उपयोग में आ जाए जिससे जरूरतमंद की जरूरत पूरी हो जाए। इसके अलावा प्रधान सुनील पंत ने इस समारोह में आए सभी लोगों का धन्यवाद किया ।

इस दौरान विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधि मौजूद रहे जिनमें पूर्व सरपंच दरिया गुरप्रीत सिंह हैप्पी, गढ़वाल सभा चण्डीगढ़ के प्रधान शंकर सिंह पंवार, युवा मंच के प्रधान धर्मपाल रावत, चण्डीगढ़ की उतराखण्ड की सामाजिक संस्थाओं के पदाधिकारियों ने नेकी की दीवार में हिस्सा लिया।

TAGS: No tags found

Video Ad


Top