logo
Latest

2025 तक उत्तराखंड को टीबी मुक्त बनाया जायेगा : मंत्री


मंत्री ने ली टीबी उन्मूलन की बैठक, दिये आवश्यक निर्देश

पौड़ी : उत्तराखंड सरकार में कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने आज जनपद पौड़ी गढ़वाल के विभिन्न क्षेत्रों का दौरा कर विभिन्न कार्यक्रमों में प्रतिभाग किया। उन्होंने टीबी उन्मूलन की समीक्षा करते हुए स्वास्थ्य विभाग को आवश्यक निर्देश दिये।
मंत्री ने थलीसैंण स्थित उप जिला चिकित्सालय का निरीक्षण कर टीबी उन्मूलन अभियान की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि वर्ष 2025 तक उत्तराखंड को टीबी मुक्त बनाने के लिये जमीनी स्तर पर ठोस कार्य सुनिश्चित किया जाय। उन्होंने प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत अधिक से अधिक नि:क्षय मित्र जोड़ने को कहा। इस दौरान उन्होंने अस्पताल की व्यवस्थाओं का भी निरीक्षण किया।

इसके बाद मंत्री जी ने राजकीय महाविद्यालय थलीसैंण और वीर चन्द्र सिंह गढ़वाली उत्तराखण्ड औद्यानिकी एवं वानिकी विश्वविद्यालय, भरसार में वृक्षारोपण कार्यक्रमों में भाग लिया। उन्होंने युवाओं को पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रेरित करते हुए विभिन्न प्रजातियों के पौधे रोपित किए। उन्होंने कहा कि जो पौध रोपे गये हैं उनकी देखभाल करना हमारी जिम्मेदारी है।

TAGS: No tags found

Video Ad


Top