logo
Latest

लोकसभा 2024 : स्वीप कार्यक्रम के तहत विभिन्न गतिविधियों से मतदाताओं को किया जा रहा है जागरूक


देहरादून : जनपद देहरादून में लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 की तैयारियों एवं स्वीप के तहत् विभिन्न स्थानों पर वोटर जागरूता अभियान चलाया जा रहा है। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशों के अुनपालन में दीवार पेन्टिंग कर मतदाता जागरूकता स्लोगन, बूथ लेवल पर जागरूकता कार्यक्रम, विभिन्न विभागों द्वारा जागरूकता गतिविधि आयोजित की जा रही है।

जिलाधिकारी के निर्देशों के अनुपालन आज पूर्ति विभाग द्वारा सरकारी सस्ते गल्ले की दुकानों पर मतदान शपथ दिलाई गई। सरकारी सस्ता गल्ला विक्रेता, माजरा, एवं भंडारी बाग धर्मपुर विधानसभा क्षेत्रान्तर्गत मतदाता जागरूकता शपथ दिलाई गई। अपर जिला पूर्ति अधिकारी विवेकशाह ने जानकारी देते हुए बताया कि सरकारी सस्ता गल्ला विक्रेताओं की दुकानों पर मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करते हुए उनसे मतदान अवश्य करने हेतु अपील की गई तथा मतदान के महत्व को अपने घर/पास पड़ोस/आसपास के लोगों को भी बताते हुए मतदान दिवस को मतदान पर्व के रूप में मनाए जाने हेतु प्रोत्साहित किए जाने हेतु जागरूक किया गया। वहीं डाकपत्थर में मतदान हेतु स्पीप वैन एवं नुक्कड़नाटक के माध्यम से टीम द्वारा मतदान हेतु जागरूक किया गया।
रीप परियोजना के अंतर्गत परियोजना निदेशक डीआरडीए, सहायक नोडल अधिकारी स्वीप / जिला विकास अधिकारी, जिला समन्वयक स्वीप /जिला कार्यक्रम अधिकारी एवं जिला परियोजना प्रबंधक रीप द्वारा स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को मतदान की शपथ दिलाई गई एवं ग्रामीण क्षेत्र में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम हेतु प्रेरित किया गया

TAGS: No tags found

Video Ad


Top