logo
Latest

राजस्थान परिषद की महिलाओं ने गणगौर का पारंपरिक त्योहार धूमधाम से मनाया


चण्डीगढ़ : राजस्थान परिषद, चण्डीगढ़ की महिलाओं की तरफ से संस्था के सेक्टर 33 स्थित में चैत्र मास की शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को गणगौर का पारंपरिक त्योहार धूमधाम से मनाया गया।

इस अवसर पर राजस्थान परिषद के अध्यक्ष राम पंसारी की धर्मपत्नी एवंकार्यक्रम संचलिका प्रीति पंसारी ने बताया इस गणगौर पर्व के बारे में इस दिन कुँवारी लड़कियाँ एवं विवाहित महिलाएँ ईशर (शिवजी) और गौरी (पार्वती जी) की पूजा करती हैं। पूजा करते हुए दूब से पानी के छींटे देते हुए “गोर गोर गोमती” गीत गाती हैं। कार्यक्रम मे सुहागन महिलाओं ने सामूहिक पूजन विधि-विधान से संपन्न करवाया। पूजा अर्चना उपरांत राजस्थानी गीतों ईश्वर दास जी तो पेचो बंदे गौरा बाई पेंच सवार, ओ राज मैं ईशर थारी साली हां पर नृत्य किया, जिसे परिषद की महिला मण्डल की सभी सदस्यों ने खूब आनंद लिया। कार्यक्रम समापन पर अनुराधा ने उपस्थित सभी महिलाओ को धन्यवाद किया।

TAGS: No tags found

Video Ad


Top