Latest
43वीं बरसी पर आयोजित शिविर में 101 लोगों ने किया रक्तदान
Uttarakhand Live
September 9, 2024
डेराबस्सी, ( दयानंद/ शिवम) डेराबस्सी में पहली बार पंजाब केसरी समूह के संस्थापक अमर शहीद लाला जगत नारायण की 43वीं बरसी पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। प्रेस क्लब सब डिवीजन डेराबस्सी और सैनी यूथ फेडरेशन डेराबस्सी और सैदपुरा जागृति यूथ क्लब के सहयोग से डेराबस्सी की सैनी धर्मशाला में आयोजित रक्तदान शिविर में जीएमसीएच चंडीगढ़ से डॉक्टर रवनीत कौर की अगवाई में मेडिकल टीम ने 101 यूनिट ब्लड एकत्रित किया। हलका विधायक कुलजीत सिंह रंधावा मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित हुए ।

विशेष मेहमान के तौर पर एसडीएम हिमांशु गुप्ता व एएसपी जयंत पुरी, पूर्व नगर कौंसिल प्रधान भूपेंद्र सैनी ने, शिरकत की और खून दान कैंप के लिए सराहना करते हुए कहा कि ऐसे समाज सेवी कार्यो में प्रशासन भी बढ़-चढ़कर मदद करेगा और उन्होंने रक्तदानियों को सर्टिफिकेट और स्मृति चिन्ह भेंट किए। इस मौके नायब तहसीलदार हरिंदरजीत सिंह, एसएमओ डॉ धर्मेंद्र सिंह, एसएचओ मनदीप सिंह, , लायन सनंत भारद्वाज, डाॅ बरखाराम, प्रेस क्लब व सैनी यूथ फेडरेशन के सदस्य भी उपस्थित थे।
Top