पार्क अस्पताल में जॉइंट प्रॉब्लम कैंप में 150 मरीजों की जांच की गई
मोहाली: रविवार को पार्क अस्पताल, मोहाली में जॉइंट प्रॉब्लम के कैंप में 150 से अधिक मरीजों की जांच की गई।
पार्क अस्पताल में आर्थोपेडिक व रोबोटिक जॉइंट रिप्लेसमेंट सर्जरी के डायरेक्टर डॉ भानु प्रताप सिंह सलूजा, कंसल्टेंट ऑर्थोपेडिक्स डॉ. अनिल कपूर वशिष्ठ और डॉ. अमन गर्ग की एक टीम ने मरीजों को मुफ्त ऑर्थो और फिजियोथेरेपी परामर्श दिया। एक्स-रे और अन्य ऑर्थो से संबंधित जांच पर 50 प्रतिशत की छूट भी दी गई।
डॉ. भानु प्रताप सिंह ने बताया कि पार्क 30 अप्रैल तक मरीजों को मुफ्त रोबोटिक तकनीक उपलब्ध करा रहा है। इस पहल का उद्देश्य समाज के हर वर्ग को उन्नत स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराना है। उन्होंने आगे बताया कि अब हम 3डी ऑगमेंटेड रियलिटी एआर और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस द्वारा संचालित रोबोटिक घुटने की रिप्लेसमेंट सर्जरी कर रहे हैं, जिसमें केवल 12-15 मिनट लगते हैं। इसमें रक्त चढ़ाने, और टांके लगाने की जरूरत नहीं होतीहै। उन्होंने बताया कि सर्जरी 3.5-4 इंच के छोटे-छोटे कट से की जाती है और सर्जरी के बाद मरीज 4 घंटे तक चल सकता है