भारत सरकार के ‘भारत दर्शन स्टडी टूर प्रोग्राम’ के तहत कश्मीर घाटी के 27 छात्रों ने की राज्यपाल से मुलाकात
चंडीगढ़: कश्मीर घाटी के रहने वाले 27 प्रतिभाशाली और उत्साही छात्रों का एक ग्रुप हाल ही में भारत सरकार द्वारा आयोजित ‘भारत दर्शन स्टडी टूर प्रोग्राम’ के हिस्से के रूप में चंडीगढ़ की परिवर्तनकारी यात्रा पर निकला है। इस यात्रा का उद्देश्य इन युवाओं को विविध संस्कृतियों से परिचित होने, प्रतिष्ठित दिग्गजों के साथ बातचीत करने और उनके दृष्टिकोण को व्यापक बनाने का एक अनूठा अवसर प्रदान करना है।
अपनी यात्रा के दौरान, छात्रों को पंजाब के राज्यपाल और यूटी चंडीगढ़ के प्रशासक बनवारी लाल पुरोहित के साथ बातचीत करने का गौरवमय अवसर मिला। राज्यपाल के साथ बातचीत का यह अवसर इन युवाओं के लिए बेहद प्रेरणादायक साबित हुआ। राज्यपाल ने भारत के माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के ‘विकसित भारत@2047’ के सपने को साकार करने में युवाओं की भूमिका और उनकी नैतिक और सामाजिक जिम्मेदारियों से अवगत कराया। युवाओं द्वारा किए जाने वाले हर प्रयास में ईमानदारी के महत्व पर प्रकाश डालते हुए, राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित ने इनको अपने व्यवहार में ईमानदारी के महत्व तथा व्यक्तिगत और राष्ट्रीय लक्ष्यों को प्राप्त करने में समय प्रबंधन की महत्वपूर्ण भूमिका पर जोर दिया। राज्यपाल की बातों का छात्रों पर गहरा असर देखने को मिला, जिससे उनमें देश की प्रगति में सार्थक योगदान देने के उद्देश्य और दृढ़ संकल्प की भावना पैदा हुई।
राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित ने कहा, “आज के युवा कल के भारत के निर्माता हैं। उनके लिए राष्ट्र निर्माण के प्रति ईमानदारी, सत्यनिष्ठा और समर्पण के मूल्यों को अपनाना जरूरी है। मुझे विश्वास है कि कश्मीर घाटी के ये प्रतिभाशाली छात्र हमारे देश के भविष्य को आकार देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।” गौरतलब है कि ‘भारत दर्शन स्टडी टूर प्रोग्राम’ विविध पृष्ठभूमि वाले छात्रों के लिए भारतीय संस्कृति, विरासत और इसकी शासन-विधि के विभिन्न पहलुओं से परिचित होने के लिए एक महत्वपूर्ण मंच का काम करेगा। ऐसी पहलों के माध्यम से, भारत सरकार का लक्ष्य प्रबुद्ध नागरिकों की एक ऐसी पीढ़ी को तैयार करना है जो न केवल शैक्षणिक रूप से कुशल हों बल्कि सामाजिक रूप से जिम्मेदार और नैतिक रूप से जागरूक हों।